पाकुड़ नगर : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से झारखंड सिपाही चयन परीक्षा 30 व 31 जनवरी को जिले के छह केंद्रों पर आयोजित की जायेगी. जानकारी डीइओ बालेश्वर सहनी ने दी. श्री सहनी ने बताया कि परीक्षा संचालन के लिए सभी केंद्रों पर केंद्राधीक्षक की मांग के आधार पर उच्च एवं प्राथमिक मध्य विद्यालय के शिक्षकों को वीक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है.
प्रतिनियुक्त वीक्षक 29 जनवरी को संबंधित केंद्रों पर 11 बजे तक अनिवार्य रूप से योगदान करना सुनिश्चित करेंगे. परीक्षा केंद्र हरिणडांगा उच्च विद्यालय, पाकुड़ राज प्लस टू उच्च विद्यालय, रानी ज्योतिर्मयी बालिका उच्च विद्यालय, जिदातो बालिका उच्च विद्यालय, केकेएम कॉलेज एवं डीएवी पब्लिक स्कूल में बनाया गया है.