23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय का ताला तोड़ चोरों ने उड़ाये सामान

पाकुड़ : नगर थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी स्थित राज प्लस टू विद्यालय कार्यालय का ताला काटकर गुरुवार की रात्रि को अज्ञात चोरों ने हजारों रुपये के सामान चोरी कर ली. प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ राम जन्म केवट ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की सुबह कर्मचारी सलोनी मालतो व दिलीप कुमार ने कार्यालय का […]

पाकुड़ : नगर थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी स्थित राज प्लस टू विद्यालय कार्यालय का ताला काटकर गुरुवार की रात्रि को अज्ञात चोरों ने हजारों रुपये के सामान चोरी कर ली. प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ राम जन्म केवट ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की सुबह कर्मचारी सलोनी मालतो व दिलीप कुमार ने कार्यालय का ताला टूटा पाया.
वहीं स्कूल से इनवर्टर, बैटरी समेत अन्य सामान गायब पाये. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी. पुलिस ने घटनास्थल से आरी बरामद किया. मामले को लेकर प्रधानाध्यापक के बयान पर पुलिस ने कांड संख्या 33/16 दर्ज की है.
घंटों बहार खड़े रहे बच्चे
स्कूल के कमरे की चाबी भी चाेर के साथ ले जाने से इंटरमीडिएट की मौखिक परीक्षा घंटों तक बाधित रही. जिस कारण बच्चे स्कूल के बहार घंटों खड़े रहे. ताला तोड़ने के बाद परीक्षा शुरू हुई.
तलवाडांगा से सामान व नकदी उड़ाये
पाकुड़ : शहर के तलवाडांगा स्थित शिवपुरी कॉलोनी निवासी अनूप कुमार मंडल के घर में बुधवार की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा हजारों रुपये के समान चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर श्री मंडल ने थाना में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस को बताया कि तबीयत खराब रहने के कारण वह महेशपुर स्थित अपने घर गये थे. पड़ोसियों द्वारा मोबाइल पर चोरी की सूचना दी गयी. मामले में अलमारी में रखे 60 हजार के समान सहित 5 हजार नकद गायब है.
पुलिस अज्ञात के विरुद्ध कांड संख्या 32/16 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें