23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने रखी बिजली, सड़क व पेयजल की समस्या

पाकुड़ : नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष बाबूधन मुर्मु को उनके पैतृक गांव पिपलजोड़ी में लोगों ने बुधवार को आदिवासी रीति-रिवाज के साथ स्वागत किया गया. सबसे पहले जिप अध्यक्ष श्री मुर्मू ने अपने माता-पिता से अाशीर्वाद लिया. इसके आद पूरे गांव का भ्रमण किया. उन्होंने सदर प्रखंड के बासमता, सालबोनी, बाहीरग्राम, चेगाडांगा, हमरूल, नसिपुर, गौरीपुर, […]

पाकुड़ : नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष बाबूधन मुर्मु को उनके पैतृक गांव पिपलजोड़ी में लोगों ने बुधवार को आदिवासी रीति-रिवाज के साथ स्वागत किया गया. सबसे पहले जिप अध्यक्ष श्री मुर्मू ने अपने माता-पिता से अाशीर्वाद लिया. इसके आद पूरे गांव का भ्रमण किया. उन्होंने सदर प्रखंड के बासमता, सालबोनी, बाहीरग्राम, चेगाडांगा, हमरूल, नसिपुर, गौरीपुर, पिल्लीपुर, खोट्टापाड़ा, नगरनवी, बगडीपाड़ा, घोषपाड़ा आदि क्षेत्रों का भी दौरा किया. इस दौरान ग्रामीणों ने उनके सामने बिजली, पानी, सड़क, जनवितरणप्रणाली सुविधा बहाल करने की मांग रखी. ग्रामीणों ने बहिरग्राम से पश्चिम बंगाल के सीमा तक सड़क निर्माण करने की भी मांग रखी.
इस पर श्री मुर्मु ने कहा कि जो भी समस्या हैं उसे हर संभव दूर किया जायेगा. क्षेत्र की समस्याओं को दूर करना प्राथमिकता होगी. इस अवसर पर गौतम पांडे, प्रवीर कुमार साह, रगदा मुर्मू, मंगल किस्कू, शरद कुमार साहा, सुमिता बास्कि, पंचुलाल यादव, विर्मला मरांडी, मनोज मुर्मू, भरत साहा, बाबूधन कर्मकार आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें