पाकुड़ : जिले के बिल्टू मध्य विद्यालय प्रांगण में झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक शनिवार हुई. बैठक की अध्यक्षता राज्य कार्यकारिणी सदस्य फूल कुमार रजक ने की. बैठक में सर्वसम्मति से सरकार के सचिव के ज्ञापांक 3027 के आलोक में जिला शिक्षा अधीक्षक पाकुड़ में ग्रेड वन नियुक्ति तिथि से आदेश निर्गत करने, ग्रेड थ्री एवं चार की प्रोन्नति 30 जनवरी तक नहीं होने पर आंदोलन करने, बीएलओ से सभी सरकारी व पारा शिक्षकों को मुक्त करने,
एमडीएम का अंकेक्षण अंचल स्तर पर कराते हुए शिक्षकों को अलग रखने, 1983 एवं अनुकंपा पर नियुक्त शिक्षकों को भी नियुक्ति तिथि से ग्रेड वन दिये जाने, खाता खोले जाने मामले में शिक्षकों का वेतन नहीं बंद किये जाने समेत अन्य प्रस्ताव पारित किये गये. मौके पर संघ के प्रधान सचिव गोपाल प्रसाद सिंह, प्रहलाद भगत, शंभु कांत झा, मो शहीदुल इस्लाम, कृष्ण कमल दुबे, यज्ञांता ओझा, श्यामल कुमार दास, विनोदानंद तिवारी, विरेंद्र सिंह, मुरलीधर महतो सहित अन्य मौजूद थे.