पाकुड़ : स्थानीय लड्डु बाबू आम-बगान में टेट पास अभ्यर्थियों की बैठक शनिवार को हुई. जिसकी अध्यक्षता पारा शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने की. इसमें शिक्षक बहाली में हो रही समस्याओं पर चर्चा की गयी. बैठक में रांची में धरना पर बैठे शिक्षकों पर हुई लाठीचार्ज का विरोध किया गया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि नियम को ताक पर रखकर शिक्षक बहाली की जा रही है.
सरकार के सुस्त रवैये के कारण योग्य पारा शिक्षक नियुक्ति से वंचित हो रहे हैं. उन्होंने सरकार से पारा शिक्षकों के स्थायीकरण की मांग की है. मौके पर रतन लाल प्रमाणिक, अरूण साह, तहेदुल रहमान, अब्दुल जाकिर, अजय साह, जहांगीर शेख, मनोज रविदास, उत्तम प्रमाणिक, सत्येन मंडल सहित अन्य मौजूद थे.