बगैर हलमेट पहने वाहन चालकों की बाइक जब्त कर थाना में लगाया
Advertisement
अाक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
बगैर हलमेट पहने वाहन चालकों की बाइक जब्त कर थाना में लगाया तुरंत फाइन नहीं करने व वाहन को जब्त कर थाना परिसर में रखने की वजह से फूटा लोगों का आक्रोश पाकुड़ : नगर थाना क्षेत्र के दर्जनों मोटरसाइकिल चालकों ने ट्रैफिक इंचार्ज केशव प्रसाद पर मनमानी काे लेकर नगर थाना के समीप मुख्य […]
तुरंत फाइन नहीं करने व वाहन को जब्त कर थाना परिसर में रखने की वजह से फूटा लोगों का आक्रोश
पाकुड़ : नगर थाना क्षेत्र के दर्जनों मोटरसाइकिल चालकों ने ट्रैफिक इंचार्ज केशव प्रसाद पर मनमानी काे लेकर नगर थाना के समीप मुख्य सड़क को जाम कर दिया. लोगों का आरोप है कि बुधवार को ट्रैफिक इंचार्ज केशव प्रसाद नगर थाना के मुख्य द्वार के समीप वाहन जांच अभियान चलाया था.
इस क्रम में बगैर हेलमेट पहने मोटरसाइकिल चला रहे कुछ चालकों की गाड़ी जब्त कर थाना में लगा दिया. उसके बाद ट्रैफिक इंचार्ज वहां से चले गये. लोगों का कहना था कि जब गाड़ी जब्त की गयी तो तुरंत फाइन क्यों नहीं किया गया.
इस पर लोग आक्रोशित हो गये और सड़क को जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों का कहना था कि ट्रैफिक इंचार्ज केशव प्रसाद मोटरसाइकिल चालकों को धमका कर तथा बार-बार वाहन जांच अभियान के नाम पर परेशान कर रहे हैं. जाम की खबर सुनते ही एएसआइ अनंत कुमार शर्मा व राजेंद्र सरदार ने लोगों को समझा कर जाम हटाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement