13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्धारित स्थान व तिथि पर करायें चुनाव

पाकुड़ : पुराना समाहरणालय स्थित सूचना भवन में उपायुक्त दिनेश चंद्र मिश्र ने आरओ, एआरओ सहित जिले के पदाधिकारियों के साथ पंचायत चुनाव में निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रमुख, उपप्रमुख एवं उपमुखिया के चुनाव व शपथ ग्रहण को लेकर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में बतौर प्रशिक्षक जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रदीप कुमार थे. […]

पाकुड़ : पुराना समाहरणालय स्थित सूचना भवन में उपायुक्त दिनेश चंद्र मिश्र ने आरओ, एआरओ सहित जिले के पदाधिकारियों के साथ पंचायत चुनाव में निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रमुख, उपप्रमुख एवं उपमुखिया के चुनाव व शपथ ग्रहण को लेकर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में बतौर प्रशिक्षक जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रदीप कुमार थे.

इस दाैरान उपायुक्त श्री मिश्र ने निर्धारित स्थान व तिथि पर चुनाव कराने के निर्देश दिया और कहा कि शपथ ग्रहण के पश्चात नामांकन प्रक्रिया पूरा करनी है. दो से अधिक अभ्यर्थी होने पर प्रपत्र 25 में नामांकन के पश्चात सभी सदस्यों को मतपत्र निर्गत किया जायेगा. इसके लिए संबंधित प्रखंडों के आरओ, एआरओ सहित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया.

प्रशिक्षक श्री कुमार ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों को चुनना है, उन्हें प्रपत्र 26 में नीले कलम से क्रॉस चिह्न लगायेंगे तथा मतपेटी में डालेंगे. निर्धारित तिथि को ही मतगणना होगी एवं परिणाम भी घोषित किये जायेंगे. उन्होंने कहा अगर उपमुखिया में बराबर मत प्राप्त होंगे तो उसके निर्णायक भूमिका मुखिया निभायेंगे. वहीं जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रमुख, उपप्रमुख में बराबर मत पड़ने पर लॉटरी के माध्यम से निर्णय लिया जायेगा. इन कार्यक्रम की वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी शशि रंजन सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें