पाकुड़ : पुराना समाहरणालय स्थित सूचना भवन में उपायुक्त दिनेश चंद्र मिश्र ने आरओ, एआरओ सहित जिले के पदाधिकारियों के साथ पंचायत चुनाव में निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रमुख, उपप्रमुख एवं उपमुखिया के चुनाव व शपथ ग्रहण को लेकर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में बतौर प्रशिक्षक जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रदीप कुमार थे.
इस दाैरान उपायुक्त श्री मिश्र ने निर्धारित स्थान व तिथि पर चुनाव कराने के निर्देश दिया और कहा कि शपथ ग्रहण के पश्चात नामांकन प्रक्रिया पूरा करनी है. दो से अधिक अभ्यर्थी होने पर प्रपत्र 25 में नामांकन के पश्चात सभी सदस्यों को मतपत्र निर्गत किया जायेगा. इसके लिए संबंधित प्रखंडों के आरओ, एआरओ सहित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया.