Advertisement
पूर्व प्रमुख ने लगायी बेटी कीे बरामदगी की गुहार
पाकुड़/अमड़ापाड़ा : पूर्व प्रखंड प्रमुख वकील बेसरा ने अमड़ापाड़ा थाना में आवेदन देकर अपने 19 वर्षीय बेटी को महिला दलाल के चंगुल से आजाद कराने की गुहार लगाया है. पूर्व प्रमुख श्री बेसरा द्वारा दिये गये आवेदन में कहा गया है कि विगत 15 दिसंबर को उसकी बेटी अमड़ापाड़ा बाजार करने घर से गई थी. […]
पाकुड़/अमड़ापाड़ा : पूर्व प्रखंड प्रमुख वकील बेसरा ने अमड़ापाड़ा थाना में आवेदन देकर अपने 19 वर्षीय बेटी को महिला दलाल के चंगुल से आजाद कराने की गुहार लगाया है. पूर्व प्रमुख श्री बेसरा द्वारा दिये गये आवेदन में कहा गया है कि विगत 15 दिसंबर को उसकी बेटी अमड़ापाड़ा बाजार करने घर से गई थी. वापस नहीं आने पर उनकी काफी खोजबीन हुई पर कुछ पता नहीं चला.
दो दिन पूर्व दुमका जिला के रामगढ़ थाना क्षेत्र के जरवाडीह निवासी उनके रिश्तेदार मोहनलाल टुडू की बेटी द्वारा दिल्ली में किसी महिला दलाल द्वारा उनके बेटी को बेच दिये जाने की बात बताई गई. श्री बेसरा ने थाना पुलिस को मोबाईल फोन पर जानकारी दिये जाने वाले नंबर को भी मुहैया कराया है. इधर क्षेत्र में हो रही चर्चा के मुताबिक मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. बहरहाल पुलिस सभी बिंदु पर छानबीन कर रही है.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
एसडीपीओ किशोर कौशल ने कहा कि मामले की लिखित शिकायत थाने में की गई है. उपरोक्त मामले को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है. बताये गये मोबाईल फोन नंबर के कॉल डिटेल्स को भी खंगाला जा रहा है. जल्द ही पुलिस किसी नतीजे पर होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement