पाकुड़ : पाकुड़-मालदा रेलखंड स्थित बोनीडांगा लिंक कैबिन के समीप गुरुवार को रेलवे दोहरीकरण कार्य के चलते दो ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. 53405 अप रामपुरहाट-साहिबगंज पैसेंजर, 53408 डाउन गया-रामपुरहाट पैसेंजर का परिचालन रद्द कर दिया गया.
वहीं 53063 अप को तिलभीटा स्टेशन तक ही चलाया गया. ट्रेन रद्द रहने के कारण बढ़ते ठंड में स्टेशन में यात्रियों को ट्रेनों का इंतजार करते देखा गया. वहीं समय-समय पर ट्रेनों की जानकारी प्राप्त करने के लिए पूछताछ केंद्र में यात्रियों की भीड़ लगी रही. स्टेशन प्रबंधक बीके दास ने कहा कि बोनीडांगा लिंक कैबिन के पास दोहरीकरण कार्य को लेकर दो ट्रेनों को 31 दिसंबर तक रद्द कर दिया गया है.