23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक बच्चों की प्रतिभा निखारें

पाकुड़ : झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा जिला स्तरीय गणित एवं विज्ञान प्रदर्शनी बालिका शिक्षा सह एससी एसटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी अरूण कुमार व शिक्षक संघ के विश्वनाथ पंडित ने दीप प्रज्वलित कर किया. आयोजित प्रदर्शनी में जिले के 100 मध्य विद्यालय के वर्ग 6-8 तक के छात्र-छात्राओं […]

पाकुड़ : झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा जिला स्तरीय गणित एवं विज्ञान प्रदर्शनी बालिका शिक्षा सह एससी एसटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी अरूण कुमार व शिक्षक संघ के विश्वनाथ पंडित ने दीप प्रज्वलित कर किया.
आयोजित प्रदर्शनी में जिले के 100 मध्य विद्यालय के वर्ग 6-8 तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रदर्शनी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को जिला शिक्षा अधीक्षक अरुण कुमार ने शब्दकोश, इंस्ट्रुमेंट बॉक्स, ग्लोब, नोटपैड, स्कूल बैग आदि देकर पुरस्कृत किया.
उल्लेखनीय है कि विद्यालय स्तर पर पूरे जिले में विद्यालय स्तर पर बीते 16 दिसंबर को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था. जिला शिक्षा अधीक्षक ने बताया कि नवाचारी गतिविधि के अंतर्गत सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को विज्ञान की ओर रूची पैदा करने के लिए प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. ताकि बच्चे विज्ञान की ओर प्रेरित हो सकें. उन्होंने कहा बच्चों के प्रति शिक्षकों को ईमानदार होना होगा तभी बच्चे अपने समाज व अपने गांव का नाम रोशन कर सकते हैं. उनहोंने कहा कि गांव के बच्चों में भी प्रतिभा छुपी हुई है. इसे निखारने के लिए शिक्षकों को आगे आना होगा.
विज्ञान प्रदर्शनी एससी-एसटी में प्रथम आदर्श मध्य विद्यालय बिल्टु पाकुड़, अनुसूचित जनजाति मध्य विद्यालय अमड़ापाड़ा द्वितीय, बालिका मध्य विद्यालय हिरणपुर तृतीय स्थान पर रहे. एससी-एसटी गणित में मध्य विद्यालय गोरहट्टी तोड़ाई हिरणपुर प्रथम, आदर्श मध्य विद्यालय बिल्टु पाकुड़ द्वितीय, मध्य विद्यालय पाकुड़िया तृतीय स्थान पर रहे.
वहीं बालिका विज्ञान में प्रथम मध्य विद्यालय बलियाडांगा, द्वितीय मध्य विद्यालय अमड़ापाड़ा, तृतीय मध्य विद्यालय नारायणगढ़ महेशपुर तथा गणित में मध्य विद्यालय चांचकी पाकुड़, मध्य विद्यालय हिरणपुर द्वितीय, मध्य विद्यालय पाडेरकोला तृतीय स्थान पर रहे. मौके पर एडीपीओ जयेंद्र मिश्र, एपीओ एमलिन सूरिन, शबनम तबस्सुम, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें