पाकुड़ : पुराना सदर अस्पताल परिसर स्थित नेत्र इकाई भवन में वन डे ट्रेनिंग ऑन न्यू बोर्न चाईल्ड हेल्थ गाइडलाइन पर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ. इसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ प्रवीण कुमार राम ने दीप प्रज्वलित कर किया. प्रशिक्षण में सीएस ने बच्चों के स्वास्थ्य व उनके पोषण पर विशेष जानकारी दी.
प्रशिक्षण में प्रखंड के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक ने भी अपने विचार रखे. मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ थॉमस मुर्मू, जिला कार्यक्रम प्रबंधक तुहीन बनर्जी, जिला समन्वयक यूनिसेफ रूपक दीक्षित को प्रशिक्षण में फेसीलेटर के रूप में मौजूद थे.