फरक्का : सूती थाना क्षेत्र अंतर्गत काशीमपुर गांव में 21 वर्षीय नि:शक्त युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मंगलवार को युवती का शव गांव के निकट एक खेत में पाया गया.
सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया. उक्त घटना को लेकर मृतका के भाई तारिफुल शेख के लिखित शिकायत पर गाजीपुर गांव निवासी आलमगीर आलम को अभियुक्त बनाया गया है. घटना के बाद आलमगीर फरार है.