28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकुड़ में चार लोगों को डेंगू, कई संदिग्ध

पाकुड़ : सदर प्रखंड के संग्रामपुर के विश्वास टोला गांव डेंगू की चपेट में है. यहां के चार लोग डेंगू से पीड़ित हैं. इसके अलावा आधा दर्जन लोगों में डेंगू होने के लक्षण पाया गया है. इससे ग्रामीण सकते में हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, संग्रामपुर विश्वासटोला निवासी जबनूर बीबी, मीनू विश्वास, नयन विश्वास व […]

पाकुड़ : सदर प्रखंड के संग्रामपुर के विश्वास टोला गांव डेंगू की चपेट में है. यहां के चार लोग डेंगू से पीड़ित हैं. इसके अलावा आधा दर्जन लोगों में डेंगू होने के लक्षण पाया गया है. इससे ग्रामीण सकते में हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, संग्रामपुर विश्वासटोला निवासी जबनूर बीबी, मीनू विश्वास, नयन विश्वास व जलील शेख डेंगू से पीड़ित हैं. रक्त जांच के बाद इन लोगाें का एनएस1 तथा आइजीजी पॉजीटिव पाया गया है.

अधिकांश लोगों में वायरल फीवर : डेंगू फैलने की खबर के बाद घबराये लगभग आधा दर्जन से अधिक लोगों ने सदर अस्पताल सोनाजोड़ी में अपनी स्वास्थ्य जांच करायी. इनमें से अधिकांश लोगों में वायरल फीवर व डेंगू के लक्षण पाये गये हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 10 नवंबर को गांव के कई लोगों ने अपना इलाज सदर अस्पताल सोनाजोड़ी में कराया. जहां लैब टेक्निशियन द्वारा डेंगू कीट से रक्त जांच की गयी. गुरुवार को संग्रामपुर विश्वास टोला गांव के ही मासकूरा खातून, डरेमा बीबी, नूरबलि शेख, मोताबिल शेख, खालिदा बीबी तथा जलील शेख ने डेंगू की जांच करायी. इनमें जलील शेख को छोड़कर शेष तीन लोगाें की रिपोर्ट अभी नहीं आयी है.

गांव में पहले भी मिल चुके हैं डेंगू के मरीज

संग्रामपुर गांव में लगभग 20 दिन पूर्व भी अधिकांश लोगों में वायरल फीवर लक्षण पाया गया था. इलाज के दौरान आसिया बीबी व अब्दुल सोहेल डेंगू से पीड़ित पाये गये थे.

ग्रामीणों में स्वास्थ्य विभाग के प्रति आक्रोश

यहां के ग्रामीणों में स्वास्थ्य विभाग के प्रति काफी आक्रोश है. सदर अस्पताल सोनाजोड़ी इलाज के लिए पहुंचे ग्रामीण रफीकुल शेख, मुसिबुल शेख, भानू बीबी आदि का कहना है कि पिछले एक माह से उपरोक्त गांव के ग्रामीण डेंगू के लक्षण से परेशान हैं. बावजूद लोगों का उचित इलाज नहीं हो पा रहा है. यदि विभाग द्वारा शिविर लगा कर लोगों की स्वास्थ्य परीक्षण नहीं किया जाता है, तो विभाग के विरुद्ध आंदोलन किया जायेगा.

प्रभात अपील

डेंगू से बचने के लिए साफ पानी को जमा नहीं होने दें. साफ पानी के जमा होने से ही डेंगू फैलने का डर होता है.

लंबे समय पर बुखार होने पर तत्काल डेंगू की जांच अवश्य करायें

” डेंगू से पीड़ित मरीज के मिलने की सूचना नहीं है. जांच के दौरान अधिकांश लोगों में वायरल फीवर का लक्षण पाया गया है. डेंगू से पीड़ित होने पर तीन तरह की जांच पॉजिटिव होते हैं.

-डॉ प्रवीण कुमार, सिविल सर्जन, पाकुड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें