मुरलीपहाड़ी : नारायणपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर पुलिया के पास तीन अज्ञात अपराधियों ने बंदूक दिखाकर जामताड़ा बाजार के गल्ला व्यवसायी सुरेश सिंघी के मुंशी से 55 हजार की लूट कर ली. घटना संध्या 5:30 बजे की है. मुंशी लाल मोहम्मद अंसारी अपने एक साथी के साथ नारायणपुर व पबिया से तकादा कर जामताड़ा को लौट रहा था.
इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधी धर्मपुर नदी के पास रोक कर हथियार दिखाकर व मारपीट कर रुपये का बैग छिन लिया. मामले की जानकारी नारायणपुर थाने में दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इस घटना के बाद व्यवसायियों में काफी भय व्याप्त है. इस प्रकार की घटना यहां की नियती बन गयी है. दिन दहाड़े लूट की घटना रोकने में पुलिस नाकाम रही है. व्यवसायियों ने पुलिस प्रशासन से अपराधियों को पकड़ने की मांग की है.
हाथियों ने तोड़ा विद्यालय का दरवाजा
कुंडहित. अमलादही पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कु रेमडीह में हाथियों ने विद्यालय का दरवाजा तोड़ दिया है. यह जानकारी सचिव निशिकांत मंडल ने दी. इसका लिखित आवेदन बीइइओ छविलाल साह को दिया है. मालूम हो कि पिछले वर्ष भी रामपुर व तीलाबाद के विद्यालयों की खिड़की हाथी ने तोड़ा था.