28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकुड़ में अंतिम दिन 349 ने भरा परचा

पाकुड़ : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन 349 लोगों ने नामांकन परचा दाखिल कराया है. प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए अनुमंडल कार्यालय, अपर समाहर्ता कार्यालय व प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार में बैरीकेटिंग लगाते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. इसमें जिला परिषद पद […]

पाकुड़ : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन 349 लोगों ने नामांकन परचा दाखिल कराया है. प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए अनुमंडल कार्यालय, अपर समाहर्ता कार्यालय व प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार में बैरीकेटिंग लगाते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. इसमें जिला परिषद पद के लिए 6, पंचायत समिति पद के लिए 67, मुखिया पद के लिए 52 व वार्ड पार्षद पद के लिए 225 लोगों ने अपना नामांकन परचा दाखिल किया है.
सदर प्रखंड पाकुड़ से जिला परिषद की 6 सीट पर प्रथम चरण में 22 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता सुधीर बाड़ा के कार्यालय में 6 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. इस दौरान आधा दर्जन लोगों ने दो-दो सेट नामांकन का परचा दाखिल किया है.
मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में एलआरडीसी परितोष कुमार ठाकुर, कार्यपालक दंडाधिकारी सुनिता किस्कू तथा सहायक आजाद कुमार व डोली सरकार मौजूद थे.इस प्रकार अब तक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 6 से पाकुड़ में कुल 47 व पाकुड़ 04 से 1 प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. नामांकन दाखिल करने वालों में रिंकू देवी, चंपा देवी, कोरेशा खातून, पंचमी देवी व ताजकेरा बीबी तथा निर्वाचन क्षेत्र संख्या में 04 से मनोज कुमार साह शामिल हैं.
नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन मुखिया पद के लिए कुल 52 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया है. परचा दाखिल करने वालों में किस्मत कदमसार से गौरी मंडल, हलिमा बीबी, पृथ्वीनगर से मुश्ताक अहमद, अफजल हुसैन, चांदपुर से पॉली दास, कोलाजोड़ा से सुनिता किस्कू, भवानीपुर से पाईसी पहाडि़न, पोचाथोल से मरियम मुर्मू, मुंगली किस्कू, सुशांती मरांडी, नसीपुर से सोनोती किस्कू, राम मुर्मू, चंेगाडांगा से रानी सोरेन, वसंती किस्कू, सीतापहाड़ी से तुहीना परवीन, मालपहाड़ी से जोसफ किस्कू, बबलु हेम्ब्रम, उदयनारायणपुर से मंसारूल हक, झिकरहट्टी पश्चिमी से साजेनूर बीबी, कुमारपुर से रूपाली मालपहाडि़या, कुमीता पहाडि़न, कालीदासपुर से सोना मुर्मू, मदनमोहनपुर से होपनमय टुडू, नौरोत्तमपुर से सुनीराम सोरेन, रामचंद्रपुर से दुलाल पहाडि़या, दादपुर से जीशु मरांडी, मीरू हांसदा, इलामी से जरिया बेवा, अंगुरा बीबी, साईनारा बीबी, नाजेमा खातून, हमीदा बीबी, चैनतारा बीबी, मनिकापाड़ा से कौशर अली आदि शामिल हैं.
पाकुड़ प्रखंड से 54 पंचायत समिति पद के लिए नामांकन के अंतिम दिन निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी विद्यानंद शर्मा पंकज के समक्ष 67 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. जिसमें प्रदीप कुमार रजक, घनपत यादव, सांताना मंडल, साधिन सरदार, गुलबानो बीबी, रोहिमा बीबी, सालेमा हांसदा, याजुर रहमान, महफिजुर रहमान, बेबी मुर्मू, एनिया टुडू, नुतफेन बीबी, जयंती बास्की, मिकाईल शेख, मोफरूजा सरकार, साजनूर बीबी, ईश्वरप्रेम किस्कू, मेरी मरांडी, मेरीना खातून, गंेदा पहाड़ी, लुखी टुडू शामिल हैं. वहीं वार्ड सदस्य के लिए कुल 225 लोगों ने नामांकन परचा दाखिल किया है.
कुल 1828 लोगों ने किया नामांकन परचा दाखिल
पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए पाकुड़ प्रखंड के कुल 1828 लोगों ने अब तक नामांकन दाखिल किया है. वहीं नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन 144, दूसरे दिन 307, तीसरे दिन 497, चौथे दिन 528 व अंतिम दिन 349 लोगों ने नामांकन परचा दाखिल किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें