19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूमधाम से हुई लक्खी पूजा

पाकुड़ : जिले में मंगलवार को भी कई स्थानों पर माँ लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित कर धूम-धाम से पूजा-अर्चना की गई. मौके पर श्रद्धालुओं ने माता को डाला में केला, सेब, खीरा,पंचमेवा आदि चढ़ाया. अमड़ापाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार सार्वजनिक लक्खी पूजा समिति के द्वारा स्थानीय लक्खी मंदिर में स्थानीय पुरोहित द्वारा लक्खी पूजा संपन्न कराया […]

पाकुड़ : जिले में मंगलवार को भी कई स्थानों पर माँ लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित कर धूम-धाम से पूजा-अर्चना की गई. मौके पर श्रद्धालुओं ने माता को डाला में केला, सेब, खीरा,पंचमेवा आदि चढ़ाया.
अमड़ापाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार सार्वजनिक लक्खी पूजा समिति के द्वारा स्थानीय लक्खी मंदिर में स्थानीय पुरोहित द्वारा लक्खी पूजा संपन्न कराया गया. मौके पर श्रद्धालुओं ने पूजा के बाद माता को श्रद्धांजली दी. मौके पर पूजा समिति लाईट, पंडाल, तोरण द्वार, बच्चों के लिए ब्रेक डांस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. मौके पर डांस में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया.
मौके पर अध्यक्ष अमित कुमार, संतोष रजक, गौतम भगत, सोनु भगत, सुमन भगत, अमर कुमार सहित अन्य मौजूद थे. हिरणपुर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के हिरणपुर बाजार स्थित लोटस टेम्पल व दुल्मी में धूम-धाम से पूजा-अर्चना की गई. लोटस टेम्पल में पुजारी अक्षय चक्रवर्ती व उत्तम चक्रवर्ती द्वारा पूजा संपन्न कराया गया. जहां काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा में हिस्सा लिया.
इसके अलावे प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में भी माँ लक्खी की पूजा धूम-धाम के साथ की गई. महेशपुर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड मुख्यालय स्थित डाक घर के समीप सार्वजनिक लक्ष्मी पूजा समिति महेशपुर की ओर से माँ लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित कर धूम-धाम से पूजा-अर्चना की गई. मौके पर समिति द्वारा आकर्षक पंडाल का निर्माण कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें