Advertisement
पट खुलते ही पूजा पंडालों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
पाकुड़ : जिले में दुर्गा मंदिरों एवं पूजा पंडालों में पट खुलते ही सप्तमी के मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ प्रतिमा दर्शन एवं पूजा अर्चना के लिए सोमवार को उमड़ी. जिला मुख्यालय सहित प्रखंड मुख्यालयों एवं ग्रामीण क्षेत्रों के दुर्गा मंदिरों एवं पूजा पंडालों में पुरोहितों द्वारा मां दुर्गा सहित स्थापित अन्य देवी देवताआें की […]
पाकुड़ : जिले में दुर्गा मंदिरों एवं पूजा पंडालों में पट खुलते ही सप्तमी के मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ प्रतिमा दर्शन एवं पूजा अर्चना के लिए सोमवार को उमड़ी. जिला मुख्यालय सहित प्रखंड मुख्यालयों एवं ग्रामीण क्षेत्रों के दुर्गा मंदिरों एवं पूजा पंडालों में पुरोहितों द्वारा मां दुर्गा सहित स्थापित अन्य देवी देवताआें की वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना करायी गयी.
जिला मुख्यालय के महाकाल शक्तिपीठ, सिंहवाहिनी मंदिर, हिंदू मिलन मंदिर, कालिकापुर दुर्गा मंदिर, सिंधीपाड़ा मां वैष्णो देवी मंदिर, के अलावे तांतीपाड़ा, नेताजी सुभाष चौक, रेलवे कॉलोनी, मालगोदाम रोड, श्यामनगर, बैंक कॉलोनी, राजापाड़ा, मुर्कीमाँतल्ला, ग्वालपाड़ा, सरस्वती पुस्तकालय, गोकुलपुर के अलावे बाहिरग्राम, नगरनवी, तिलभिटा, इलामी,गंधाईपुर आदि स्थानों में पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की पूजा अर्चना श्रद्धापूर्वक श्रद्धालुओं ने की.
पूजा अर्चना के उपरांत श्रद्धालुओं द्वारा पुष्पांजलि भी अर्पित की गयी. मंदिरों एवं पूजा स्थलाें के पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ प्रतिमा दर्शन के लिए उमड़ी. सभी पूजा पंडालों में पूजा समितियों द्वारा आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है. सुरक्षा को लेकर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी सदलबल पूजा स्थलों के अलावे सार्वजनिक स्थलों पर तैनात दिखे. कालिकापुर दुर्गा मंदिर में बंगलारीति रीवाज से मां दुर्गा की पूजा करायी गयी. हिरणपुर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड मुख्यालय के सील मंदिर, सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के अलावे तोड़ाई, तारापुर, डांगापाड़ा में प्रतिमा स्थापित कर मां दुर्गा की पूजा अर्चना की गयी.
लिट्टीपाड़ा प्रखंड मुख्यालय में प्रतिमा स्थापित कर मां दुर्गा की पूजा अर्चना की गयी. अमड़ापाड़ा प्रतिनिधि के मुताबिक प्रखंड मुख्यालय के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं की सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ी. यहां सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना के उपरांत पुष्पांजलि में हिस्सा लिया. यहां पूजा अर्चना के मौके पर भक्तिपाठ का भी आयोजन किया गया. मौके पर पुरोहित मदन मोहन मिश्र के द्वारा विल्वामिंत्रण पूजन संपन्न कराया गया है. उसके बाद पुरोहित विश्वनाथ तिवारी ने देवी पाठ एवं आरती संपन्न कराया. अध्यक्ष बबलू भगत, दशरथ भगत, संदीप ओझा ने मां दुर्गा की पूजा नदी से कलश में जल भर कर लाकर पूजन विश्वनाथ तिवारी ने कराया. मौके पर स्थानीय पुजारी शंभुनाथ झा, संजय रजक, सुरेंद्र भगत, श्रीराम भगत, राज आनंद, सुमन भगत आदि मौजूद थे.
पाकुड़िया प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड मुख्यालय के अलावे मोगलाबांध, पलियादाहा, डांगापाड़ा, चौकीशाल, पारूलिया, बीचपहाड़ी, फुलझिंझरी, गणपुरा, बन्नोग्राम, श्रीधरपाड़ा आदि दुर्गा मंदिरों में भक्ति पूर्ण माहौल में मां दुर्गा की पूजा अर्चना की गयी. महेशपुर प्रतिनिधि के अनुसार वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के भव्य पंडाल में बेलबाग आमंत्रण, अधिवास एवं नव पात्रिका पूजा की गई. वहीं सिलमपुर स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर, राजबाड़ी स्थित मां सिंगवाहनी मंदिर, गोकुलपुर सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, श्मशान स्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी. सभी पूजा पंडालों एवं मंदिराें में श्रद्धालु नये-नये परिधानों में पूजा अर्चना करने पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement