महेशपुर : थाना क्षेत्र के रद्दीपुर ओपी अंतर्गत पलसा गांव के समीप रविवार की देर शाम चार युवकों द्वारा एक 14 वर्षीय लड़की को छेड़खानी करते हुए कान के सोने की बाली छीन लेने का मामला सामने आया है. घटना के बाबत पीड़िता ने थाने में दिये बयान में कहा है कि रविवार की सुबह वह अपने पिता और मौसेरे भाई के साथ अपने मौसी के घर गुसकुरा मुरारोई गई थी.
जहां से शाम को वह अपने घर वापस आ रही थी. पलसा गांव से कुछ दूरी पहले जुलीगला के पास चार लड़के खड़े थे. उक्त चारों ने मुझे पकड़ कर मुझसे कान की बाली छीन लिया.
जिसके बाद हल्ला करने पर वे लोग भागने लगे. जिसपर ग्रामीणों ने खदेड़ कर एक युवक सादिरूल शेख को पकड़ लिया. जिसके बाद उसे रद्दीपुर पुलिस के हवाले कर दिया. पूछताछ में सादिरूल ने अन्य तीन सोनी शेख, चिमु शेख, राजेकुल शेख का नाम बताया. पुलिस ने राजेकुल शेख को भी गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य दो पुलिस की गिरफत से बाहर हैं.
सभी नाजमद अभियुक्त रद्दीपुर थाना क्षेत्र के गदरपाड़ा के बताये जाते हैं. घटना के बाबत पीड़िता के बयान पर चारों नामजद आरोपियों के खिलाफ थाने में कांड संख्या 205/15 भादवि की धारा 341, 393, 354, 373, 34 तथा पोस्को 2012 की धारा 12 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.