पाकुड़ : जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जिले के सभी राजकीयकृत, प्रोजेक्ट, उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रधान शिक्षकों की एक बैठक आयोजित की गई. इसकी अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी बालेश्वर सहनी ने की.
बैठक में राजकीय कृत, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों के व्यक्तिगत बायोडाटा पर सरकार के उपसचिव मानव संसाधन विकास विभाग रांची के पत्रालोक में बायोडाटा के सत्यापन के लिए मूल सेवा पुस्तिका, ई-सेवा पुस्तिका जमा करने का निर्देश दिया गया. श्री सहनी ने कहा कि शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मियों का व्यक्तिगत बायोडाटा का सत्यापन शिक्षा विभाग द्वारा किया जा सके. बैठक में जवाहरलाल नेहरू बाल विज्ञान कांग्रेस की चर्चा के क्रम में प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक को अपने विद्यालय की भागेदारी सुनिश्चित करने एवं प्रदर्शनी तैयार करने का निर्देश दिया गया.
बैठक में स्वच्छ भारत स्वच्छ विद्यालय अभियान अंतर्गत विद्यालय को स्वच्छ रखने एवं शौचालय स्वच्छ तथा संचालित रखने का निर्देश दिया गया. श्री सहनी ने शिक्षकों को किसी भी परिस्थिति में विद्यालय का शौचालय गंदा न रहे तथा विद्यालय में संचालित पुस्तकालय, विज्ञान प्रयोगशाला को सुसज्जित एवं साफ-सुथरा रखने के लिए विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये. विद्यालय के भवन निर्माण, बालिकाओं के लिए योग कार्यक्रम की चर्चा की गई.
विद्यालय में अध्ययनरत बालिकाओं के लिए योग कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष कक्षा का आयोजन करने एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय 2006-07 के नव नियुक्त शिक्षकों से विद्यालय में पठन-पाठन, समय सारणी, अभिलेखों का संधारण, अवकाश का अनुपालन, प्रमाण पत्र सत्यापन तथा वेतन भुगतान पर चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये.