Advertisement
प्रखंड मुख्यालय का किया घेराव
लिट्टीपाड़ा : ऑल आदिवासी यूथ एंड स्टूडेंट्स यूनियन के छात्रों द्वारा मंगलवार को समय पर जाति प्रमाण पत्र मुहैया कराये जाने की मांग को लेकर प्रखंड मुख्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया. यूनियन के अध्यक्ष मार्क बास्की के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने जम कर नारेबाजी करते हुए पदाधिकारियों की मनमानी […]
लिट्टीपाड़ा : ऑल आदिवासी यूथ एंड स्टूडेंट्स यूनियन के छात्रों द्वारा मंगलवार को समय पर जाति प्रमाण पत्र मुहैया कराये जाने की मांग को लेकर प्रखंड मुख्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया.
यूनियन के अध्यक्ष मार्क बास्की के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने जम कर नारेबाजी करते हुए पदाधिकारियों की मनमानी नहीं चलेगी, छात्रों को परेशान करना बंद करो, समय पर जाति प्रमाण पत्र मुहैया कराये जाने की व्यवस्था कराओ सहित अन्य नारे लगाये. यूनियन के अध्यक्ष मार्क बास्की ने कहा कि अंचल कार्यालय द्वारा छात्र-छात्राओं को अक्सर विलंब से जाति, निवास व आय प्रमाण पत्र मुहैया करायी जाती है. जिस कारण छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियां उठानी पड़ती है.
यूनियन की ओर से प्रखंड विकास पदाधिकारी लिट्टीपाड़ा को चार सूत्री स्मार पत्र सौंपा गया. जिसमें जाति, स्थानीय निवास व आय प्रमाण पत्र निर्धारित समय सीमा के अंदर निर्गत किये जाने, उपरोक्त प्रमाण पत्र के लिए न्यायालय का शपथ पत्र नहीं लिये जाने, स्थायी निवास प्रमाण पत्र निर्गत किये जाने, प्रखंड कार्यालय में सप्ताह में एक दिन जाति, निवास व आय प्रमाण पत्र निर्गत किये जाने की तिथि घोषित किये जाने शामिल है. मौके पर चंदन मुर्मू, विनयलाल मरांडी, मनोज मुर्मू, मार्शेल टुडू, प्रेम टुडू, अनिल हांसदा, गोपिन सोरेन सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement