Advertisement
सड़क दुर्घटना में 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत
हिरणपुर : थाना अंतर्गत दराजमाठ गांव के निकट सोमवार की देर शाम ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतक की पहचान शामपुर निवासी काली पहाड़िया 52 वर्ष के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार सोमवार को लिट्टीपाड़ा साप्ताहिक हटिया से साईकिल से घर लौटने के […]
हिरणपुर : थाना अंतर्गत दराजमाठ गांव के निकट सोमवार की देर शाम ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतक की पहचान शामपुर निवासी काली पहाड़िया 52 वर्ष के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार सोमवार को लिट्टीपाड़ा साप्ताहिक हटिया से साईकिल से घर लौटने के क्रम में डांगापाड़ा से दराजमाठ की ओर जा रही बालू लोड ट्रैक्टर संख्या जेएच 11 बी/ 5551 ने उसे धक्का मार दिया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना की सूचना मिलते ही हिरणपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए सोनाजोड़ी सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया.
इधर मंगलवार को बीडीओ सह सीओ मो जफर हसनात के निर्देश पर सीआई शिवशंकर कापरी ने मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 10 हजार एवं मृतक के पत्नी देवी पहाड़िन को विधवा पेंशन दिये जाने का आश्वासन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement