19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाई में गिरी ऑटो, 18 लोग घायल

हिरणपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनाथपुर गांव के समीप गुरुवार को हिरणपुर-पाकुड़ मुख्य पथ पर पहिया खुल जाने से ऑटो असंतुलित होकर खाई में गिर गयी. इस घटना में ऑटो में सवार 18 लोग घायल हो गये. सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से सोनाजोड़ी अस्पताल पहुंचाया गया. हिरणपुर से पाकुड़ जा रही ऑटो संख्या […]

हिरणपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनाथपुर गांव के समीप गुरुवार को हिरणपुर-पाकुड़ मुख्य पथ पर पहिया खुल जाने से ऑटो असंतुलित होकर खाई में गिर गयी. इस घटना में ऑटो में सवार 18 लोग घायल हो गये.
सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से सोनाजोड़ी अस्पताल पहुंचाया गया. हिरणपुर से पाकुड़ जा रही ऑटो संख्या जेएच 04 जी/3862 का पिछला पहिया खुल गया. इससे वाहन असंतुलित हो कर पुलिया का रेलिंग तोड़ते हुए सड़क किनारे खाई में जा गिरी. सूचना मिलते ही थाना के एसआइ सतीश कुमार सिंह सदल-बल घटना स्थल पर पहुंचे और वाहन को जब्त कर लिया. साथ ही सदर अस्पताल पहुंच कर घायलों से मामले की जानकारी ली. दुर्घटना के बाद चालक फरार हो गया.
घायलों की सूची
रांगा थाना क्षेत्र के दिग्घी निवासी हुडिंग हेंब्रम, मुंशी मुर्मू, पाकुड़ के तांतीपाड़ा निवासी विनोद कोड़ा, शिवा कोड़ा, हिरणपुर थाना क्षेत्र के जबरदाहा निवासी पकु हेंब्रम, अनीश मरांडी, राम मरांडी, सुनीता हांसदा , चौकीढाब निवासी लुखी हांसदा, कटी हेंब्रम, धरनीपहाड़ निवासी धर्मा पहाड़िया, पश्चिम बंगाल के बहरमपुर निवासी सिमंतो पहाड़िया, अली शेख, सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के धमनी बजार निवासी सुनिया कुमारी, लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के हाथीगढ़ निवासी कलावती देवी, फुलमूनी तुरीन, बरहेट थाना क्षेत्र के पंचकठिया निवासी स्तीकुमार तुरी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें