महेशपुर : अमन कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत बिजली मिस्त्री पलसा निवासी असीम शेख 19 वर्ष की मौत मंगलवार की शाम हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हो गई. मिली जानकारी के अनुसार पलसा निवासी असीम शेख कैराछत्तर से शट डाउन लेकर पोल पर चढ़ा. इसी क्रम में विद्युत तार की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस कर गिर गया. घटना की जानकारी मिलते ही रद्दीपुर पुलिस प्रशासन घटना स्थल पर पहुंच कर असीम शेख को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बेहतर इलाज के लिए रामपुरहाट भेजा.
जहां इलाज के क्रम में असीम शेख की मौत हो गई. जिसके बाद विद्युत कर्मियों ने फ्रेंचाइजी मालिक अजय सिंह के प्रति नाराजगी जतायी है. जानकार सूत्रों का मानना है कि कार्य कर रहे सभी विद्युत मिस्त्री का इंश्योरेंश विभाग या फ्रेंचाइजी कार्यालय द्वारा कराया जाना है. लेकिन अब तक इंश्योरेंश नहीं कराया गया है. अशीम शेख की मौत के बाद उनके परिजनों में शोक व्याप्त है.