पाकुड़िया : शारदीय नवरात्र के मौके पर प्रखंड के मोहुलपहाड़ी गांव में सफाहोड़ आदिवासियों द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नवमी व दशमी को जाहेर ऐरा अर्थात भारत माता की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जायेगी. जाहेर ऐरा पूजा को लेकर ग्रामीणों द्वारा तैयारी जोर–शोर से की गयी है.
13 व 14 अक्तूबर को मोहुलपहाड़ी गांव में भारत माता की प्रतिमा स्थापित कर पूजा–अर्चना को लेकर तैयारी की जा रही है. मोहुलपहाड़ी के ग्राम प्रधान उलिन टुडू ने बताया कि जाहेरा ऐरा पूजा में गांव के अलावा आसपास के दर्जनों गांवों के ग्रामीण पूजा–अर्चना में हिस्सा लेते हैं.
नाइकी पगान सोरेन द्वारा जाहेर ऐरा की पूजा–अर्चना करायी जायेगी. ग्रामीण स्टेफन मरांडी, प्रदीप मरांडी ने बताया कि जाहेर ऐरा पूजा के मौके पर नवमी के दिन पूजा–अर्चना तथा विजयादशमी के दिन भव्य मेला का आयोजन किया जायेगा.
ग्राम प्रधान उलिन टुडू ने बताया कि विजया दशमी के दिन दसाई दोन, लागडेऐनेच आदि प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा.