22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 उपस्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण कार्य लंबित

पाकुड़ : उपायुक्त सुलसे बखला ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने विभाग वार विकास कार्यो का जायजा लिया और अधिकारियों को समय पर विकास कार्यो को पूरा करने का निर्देश दिया. वहीं ग्रामीण विकास प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से अब तक हुए […]

पाकुड़ : उपायुक्त सुलसे बखला ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने विभाग वार विकास कार्यो का जायजा लिया और अधिकारियों को समय पर विकास कार्यो को पूरा करने का निर्देश दिया. वहीं ग्रामीण विकास प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से अब तक हुए विकास कार्यो की प्रगति की जानकारी मांगी. इस पर कार्यपालक अभियंता ने बताया कि लगातार हो रही वर्षा के कारण विकास कार्य बाधित हुआ है. बारिश रूकते ही कार्य को पूर्ण कर लिया जायेगा.
हिरणपुर, पाकुड़ के शहवाजपुर पुल सहित अन्य पुलियों का कार्य प्रगति पर है. जिसे जल्द पूरा कर लिया जायेगा. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जमीन की अनुपलब्धता के कारण 16 उपस्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्य लंबित पड़े हैं. इस पर उपायुक्त श्री बखला ने दिया. उपायुक्त ने शौचालय निर्माण कार्य व कला-सांस्कृतिक विभाग द्वारा स्टेडियम निर्माण को लेकर आवंटित की गयी राशि की प्रगति का समीक्षा की. महेशपुर प्रखंड में जमीन की कमी की वजह से स्टेडियम निर्माण कार्य बाधित रहने की बात सामने आयी.
जिस पर उपायुक्त ने वहां के अंचलाधिकारी को समन्वय स्थापित कर कार्य आरंभ करने का निर्देश दिया. उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण कार्य, विद्युत विभाग,भवन निर्माण, पथ निर्माण, पीडब्ल्यूडी सहित अन्य विभागों द्वारा किये गये कार्यो की भी समीक्षा की. इस अवसर पर उपविकास आयुक्त दिलीप कुमार टोप्पो, वन प्रमंडल पदाधिकारी नागेंद्र बैठा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शकील अहमद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रदीप कुमार, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें