25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैनम कर्मचारियों ने मुख्य अभियंता को घेरा

पाकुड़ : पैनम कोल माइंस के कर्मचारियों ने गुरुवार को पाकुड़ के एक होटल में ठहरे पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के सहायक मुख्य अभियंता को बकाये राशि के भुगतान की मांग को लेकर तीन घंटे तक घेरे रखा. अभियंता संतोष गुप्ता को होटल स्थित एक हॉल में कुरसी पर बैठा कर बकाये राशि की […]

पाकुड़ : पैनम कोल माइंस के कर्मचारियों ने गुरुवार को पाकुड़ के एक होटल में ठहरे पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के सहायक मुख्य अभियंता को बकाये राशि के भुगतान की मांग को लेकर तीन घंटे तक घेरे रखा. अभियंता संतोष गुप्ता को होटल स्थित एक हॉल में कुरसी पर बैठा कर बकाये राशि की मांग को लेकर दबाव बनाया जाने लगा.

कर्मचारियों का कहना था कि एम्टा कंपनी से वे लोग किसी कीमत पर बकाया मानदेय का भुगतान नहीं लेंगे. एम्टा कंपनी हमेशा कर्मचारियों का शोषण करने का काम किया है. पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड यदि शीघ्र कर्मचारियों के बकाये राशि का भुगतान नहीं करती है तो उग्र आंदोलन किया जायेगा.

जल्द भुगतान का मिला आश्वासन

लगभग तीन घंटे तक कर्मचारियों व पदाधिकारी के बीच चली नोंक-झोंक के बाद कंपनी के सहायक मुख्य अभियंता श्री गुप्ता ने मामले को लेकर दूरभाष पर कंपनी के सीएमडी केडी चौधरी तथा मुख्य अभियंता एसके बग्गा से वार्ता किया.

वार्ता के बाद कर्मचारियों को कंपनी के माध्यम से बकाये राशि का जल्द भुगतान किये जाने का आश्वासन दिया. जिसके बाद मामला शांत हुआ. इधर कर्मचारियों का नेतृत्व कर रहे पैनम के साइड इंचार्ज शशिकांत चौबे ने कहा कि पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा एम्टा कंपनी को पैनम में लगे आग बुझाने के एवज में 7 करोड़ रुपये तथा सामाजिक कार्यो के लिए 3 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है.

परंतु कंपनी द्वारा महज खानापूर्ति ही की जा रही है. कर्मचारियों ने बकाये राशि के भुगतान को लेकर सहायक मुख्य अभियंता के माध्यम से कंपनी के सीएमडी को एक मांग पत्र भी सौंपा है. जिसमें भुगतान नहीं किये जाने पर कर्मचारियों द्वारा उग्र आंदोलन किये जाने की बात कही गई है.

मांग पत्र की प्रतिलिपि पंजाब के मुख्यमंत्री, पंजाब सरकार के विद्युत विभाग के सचिव, केंद्रीय कोयला मंत्री पीयूष गोयल, राजमहल लोक सभा सांसद विजय हांसदा, लिट्टीपाड़ा विधान सभा क्षेत्र के विधायक तथा उपायुक्त पाकुड़ को भेजा है. मौके पर कर्मचारी शशिकांत चौबे, ललन झा, रंजीत ठाकुर, चंदन चौधरी, समीर कुमार दास, नागेंद्र पांडे सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें