Advertisement
आठ की हत्या मामला: दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी, शांति बनाये रखें, होगी निष्पक्ष जांच: डीआइजी
लिट्टीपाड़ा : पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के हाथीगढ़ गांव में भूमि विवाद को लेकर कुल 8 लोगों के हत्या मामले में डीआइजी देव बिहारी शर्मा ने शनिवार को घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. उन्होंने गांव के लोगों से शांति बनाये रखने की अपील करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच कराने […]
लिट्टीपाड़ा : पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के हाथीगढ़ गांव में भूमि विवाद को लेकर कुल 8 लोगों के हत्या मामले में डीआइजी देव बिहारी शर्मा ने शनिवार को घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली.
उन्होंने गांव के लोगों से शांति बनाये रखने की अपील करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच कराने का भरोसा दिलाया है. उन्होंने कहा कि 15 दिनों के भीतर मामले में अनुसंधान कर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही मामले की बारीकी से जांच करते हुए लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
इधर, घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से कांड संख्या 40/15 तथा 41/15 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है.
पीड़ित परिवारों के बीच बंटा चावल, लुंगी व साड़ी : सामुदायिक पुलिसिंग के तहत डीआइजी श्री शर्मा ने पीडित परिवारों के बीच 25-25 किलो चावल, लुंगी, साड़ी आदि का वितरण किया. मौके पर एसपी अजय लिंडा, एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज, एसडीपीओ किशोर कौशल, इंस्पेक्टर रामचंद्र राम, एसएसबी कंपनी कमांडेंट दीपक जायसवाल, इंस्पेक्टर राजमोहन सिंह के अलावे अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
हाथीगढ़ गांव में पुलिस अब भी कर रही है कैंप :
भूमि विवाद में हुए आठ लोगों की हत्या मामले को लेकर तनाव को देखते हुए उत्क्रमित मध्य विद्यालय हाथीगढ़ में पुलिस कैंप कर रही है. ग्रामीणों के बीच शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर लगातार पुलिस पदाधिकारी गांव पहुंच रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement