Advertisement
पाकुड़ स्टेशन का होगा सौंदर्यीकरण
पाकुड़ : पूर्व रेलवे हावडा मंडल के जीएम आरके गुप्ता ने बुधवार को पाकुड़ स्टेशन का निरीक्षण किया. इससे पहले स्टेशन के वीआइपी कक्ष में स्थानीय पदाधिकारियों से स्टेशन की समस्याओं की जानकारी ली. इसके बाद मालपहाडी रेलवे साइडिंग का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पत्थर व्यवसायियों के साथ वार्ता भी की. इधर पाकुड़ […]
पाकुड़ : पूर्व रेलवे हावडा मंडल के जीएम आरके गुप्ता ने बुधवार को पाकुड़ स्टेशन का निरीक्षण किया. इससे पहले स्टेशन के वीआइपी कक्ष में स्थानीय पदाधिकारियों से स्टेशन की समस्याओं की जानकारी ली. इसके बाद मालपहाडी रेलवे साइडिंग का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पत्थर व्यवसायियों के साथ वार्ता भी की. इधर पाकुड़ रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई की व्यवस्था को लेकर जीएम श्री गुप्ता ने रेल अधिकारियों के प्रति काफी नाराजगी जतायी. इसके बाद कहा कि पाकुड़ स्टेशन का सौंदर्यीकरण किया जायेगा.
राजगीर-हावड़ा पैसेंजर समय पर चले, रखा जायेगा ध्यान : प्रेस वार्ता में कहा कि स्टेशन परिसर में यात्रियों की सुविधा को लेकर पूरा ध्यान रखा जायेगा. अधिकारियों को स्टेशन परिसर में साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश सहित अन्य सुविधाओं पर ध्यान देने का निर्देश दिया गया है.
राजगीर-हावड़ा फास्ट पैसेंजर को निर्धारित समय पर चलाये जाने का आश्वासन दिया. वहीं वनांचल एक्सप्रेस के परिचालन पूर्व के निर्धारित समय से किये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि तीन-चार जोन होते हुए उक्त ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. सभी जोन में समय सुविधा देखते हुए परिचालन का समय निर्धारित किया गया है.
फिर भी अगर संभावना बनती है तो उसे निश्चित पूरा किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पाकुड़ स्टेशन परिसर में जल्द ही पार्किग की व्यवस्था की जायेगी. पाकुड़ के सौंदर्यीकरण को लेकर भी जल्द पहल की जायेगी. मौके पर हावडा रेल मंडल के डीआरएम आर बद्री नारायण, सीनियर डीइएम राजीव गुप्ता, सीनियर डीसीएम जीसी प्रसाद, चीफ इंजीनियर एके झा, डीएसइ हावड़ा टू, डीइवी हावडा फोर, डीओएम, पाकुड़ स्टेशन प्रबंधक वैरागी दास के अलावा आरपीएफ व जीआरपी के पदाधिकारी व पुलिस बल मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement