Advertisement
सराईघाट व बेंगलुरु-गुवाहाटी एक्सप्रेस का पाकुड़ में हो ठहराव
पाकुड़ : इस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर एसोसिएशन के सदस्यों ने बुधवार को जीएम को सात सूत्री एक मांग पत्र सौंपा. इसमें हावडा-गुवाहाटी-सराईघाट एक्सप्रेस, बंगलोर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर करने की मांग की है. इसके अलावा पार्किग क्षेत्र को बढ़ाये जाने, प्रकाश की व्यवस्था दुरुस्त किये जाने, यात्री शेड को दुरुस्त किये […]
पाकुड़ : इस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर एसोसिएशन के सदस्यों ने बुधवार को जीएम को सात सूत्री एक मांग पत्र सौंपा. इसमें हावडा-गुवाहाटी-सराईघाट एक्सप्रेस, बंगलोर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर करने की मांग की है. इसके अलावा पार्किग क्षेत्र को बढ़ाये जाने, प्रकाश की व्यवस्था दुरुस्त किये जाने, यात्री शेड को दुरुस्त किये जाने सहित अन्य मांग शामिल हैं. इस अवसर पर एसोसिएशन के सचिव राणा शुक्ला, हिसाबी राय के अलावा अन्य थे.
वहीं नगर परिषद पाकुड़ के वार्ड पार्षद संपा साहा के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं ने जीएम श्री गुप्ता को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा. इसमें पाकुड़ रेल कॉलोनियों में डीप बोरिंग कर पेयजल की व्यवस्था कराये जाने, केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत अभियान के तहत पाकुड़ के नरकीय बने रेलवे कॉलोनी की सफाई किये जाने सहित अन्य मांग शामिल हैं.
इस अवसर पर सबरी पाल, शिखा देवी, गोपाल रजक, शांति देवी, सुशील साहा, बैशाखी मंडल, सबिता देवी आदि थे. वहीं शहीद भगत सिंह संघर्ष समिति के अध्यक्ष नागेंद्र राज मिश्र उर्फ लाला ने भी जीएम को 21 सूत्री मांग पत्र सौंपा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement