Advertisement
पाकुड़ में आपूर्ति विभाग सख्त
पाकुड़ : उपायुक्त सुलसे बखला के निर्देश पर गठित टीम ने औचक निरीक्षण कर बंद मिले कुल 22 जन वितरण प्रणाली दुकान के दुकानदारों को निलंबित कर दिया है. वहीं दो दुकानदार के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 7 के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दिया है. विभागीय सूत्रों […]
पाकुड़ : उपायुक्त सुलसे बखला के निर्देश पर गठित टीम ने औचक निरीक्षण कर बंद मिले कुल 22 जन वितरण प्रणाली दुकान के दुकानदारों को निलंबित कर दिया है. वहीं दो दुकानदार के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 7 के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दिया है.
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उपायुक्त सुलसे बखला ने (पत्रंक 715/गो0 दिनांक 04/07/2015 के तहत) पाकुड़ जिला अंतर्गत जन वितरण प्रणाली दुकानों की जांच के लिए टीम गठित की थी. जांच टीम ने औचक निरीक्षण के दौरान कई दुकान बंद पाये गये थे. जबकि अधिकांश दुकानों में अनियमितता पायी गयी.
गठित टीम द्वारा जन वितरण प्रणाली दुकानों की जांच के बाद सौंपे गये जांच प्रतिवेदन के आधार पर उपायुक्त सुलसे बखला ने अपने पत्रंक 716/गो0 दिनांक 05/07/2015 में बड़ी कार्रवाई का निर्देश संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को दिया है. उपायुक्त श्री बखला द्वारा दिये गये निर्देश में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमड़ापाड़ा को अमड़ापाड़ा जराकी के जन वितरण प्रणाली दुकानदार लीला सोरेन व सुरेश पहाड़िया के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा-7 के तहत प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है.
22 जन वितरण प्रणाली विक्रेता को किया निलंबित
उपायुक्त के निर्देश के बाद जिले के 22 जन वितरण प्रणाली विक्रेता को निलंबित किया गया है.जानकारी के मुताबिक पाकुड़िया प्रखंड के बनिया पसार में रमेश हांसदा, महूल पहाड़ी में महिला एभेन स्वयं सहायता समूह, बासेतकुंडी में सोमेश टुडू तथा खजूरडंगाल में बुद्धिनाथ टुडू व राजबाहा स्वयं सहायता समूह, अमड़ापाड़ा प्रखंड के सिंगरसी में मां काली स्वयं सहायता समूह, पाडेरकोला में श्रीराम पहाड़िया, जराकी में विजय हेंब्रम, लिट्टीपाड़ा प्रखंड के जबरदाहा में लखन प्रसाद भगत, हिरणपुर प्रखंड के डांगापाड़ा में शिबू पहाड़िया व मिसिर रविदास, सुंदरपुर में नारायण भगत, बरमसिया में भरत प्रसाद भगत व नरोत्तम साहा, पाकुड़ प्रखंड के सोनाजोरी में जुबेदा बेवा व सरस्वती स्वयं सहायता समूह, मालपहाड़ी में मंशा तूरी, चेंगाडांगा में नाजिमा बेगम, हीरानंदपुर में फुलवासिनी देवी तथा नगरनबी पंचायत में शेख अताउर रहमान, विजय कुमार प्रमाणिक व अन्नपूर्णा दासी को निलंबित किया है. इसके अलावे जिला क्षेत्र के कुल 42 जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं से स्पष्टीकरण की मांग भी की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement