Advertisement
जिला सहकारिता पदाधिकारी ने लैंपस सचिवों के साथ की बैठक
पाकुड़ : प्रखंड परिसर स्थित कृषि कार्यालय भवन में जिला सहकारिता पदाधिकारी कुमुद कुमार ने जिले के सभी लैंपस सचिव के साथ शनिवार को बैठक की. इस दौरान किसानों का शत-प्रतिशत डाटा बेस तैयार करने, फसल बीमा कराने सहित अन्य कई निर्देश दिये गये. श्री कुमार ने कहा कि किसानों के बैंक खाता खोलवाने के […]
पाकुड़ : प्रखंड परिसर स्थित कृषि कार्यालय भवन में जिला सहकारिता पदाधिकारी कुमुद कुमार ने जिले के सभी लैंपस सचिव के साथ शनिवार को बैठक की. इस दौरान किसानों का शत-प्रतिशत डाटा बेस तैयार करने, फसल बीमा कराने सहित अन्य कई निर्देश दिये गये. श्री कुमार ने कहा कि किसानों के बैंक खाता खोलवाने के साथ-साथ उसे आधार कार्ड के साथ जोड़ना जरूरी है, ताकि सब्सिडी की राशि बैंक खाते में जमा हो सके. एक सप्ताह के अंदर डाटा बेस तैयार कर प्रतिवेदन सौंप दें. इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
31 जुलाई तक फसल बीमा की राशि जमा करने का निर्देश दिया. बैठक में धान बीज एमटीभी 7029, राजेंद्र मंसूरी, मक्का बीज, हाइ ब्रिड धान डीआरआरएच-2 का पर्याप्त मात्र में किसानों के लिए उपलब्ध होने की जानकारी भी दी गयी. इस अवसर पर बीटीएम मो शमीम अंसारी, सहायक अनुबंधक महादेव मुमरू, चित्तरंजन कुमार सिन्हा, नोरिक रविदास, दिजेंद्र कुमार, दिवाकर पुराण आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement