पाकुड़ : मंडल कारा में जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने बुधवार को विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया. इसमें में विचाराधीन कैदियों को महिला अधिकार, डायन प्रथा, विचाराधीन कैदियों के अधिकार आदि कानूनों के अलावा मध्यस्थता आदि के बारे में बताया गया.
शिविर में जिला जज प्रथम आरएन मिश्र, सीजीएम वीपी श्रीवास्तव, एसीजीएम एके जायसवाल, एसडीजीएम एन विश्वकर्मा, एसपी ठाकुर, अधिवक्ता सिद्धार्थ शंकर आदि ने कानूनी सुविधाओं की जानकारी दी.