Advertisement
सीएम ने बांटे एक अरब से अधिक की परिसंपत्ति
पाकुड़ : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पाकुड़ में रविवार को दो कार्यक्रम में शामिल हुए. कृषि उत्पादन बाजार समिति पाकुड़ में आयोजित विकास मेला सह प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने फीता काट कर व दीप प्रज्वलित कर किया. इससे पूर्व नवनिर्मित पाकुड़ समाहरणालय का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री श्री दास ने नये समाहरणालय भवन […]
पाकुड़ : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पाकुड़ में रविवार को दो कार्यक्रम में शामिल हुए. कृषि उत्पादन बाजार समिति पाकुड़ में आयोजित विकास मेला सह प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने फीता काट कर व दीप प्रज्वलित कर किया. इससे पूर्व नवनिर्मित पाकुड़ समाहरणालय का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री श्री दास ने नये समाहरणालय भवन का निरीक्षण भी किया. मौके पर उन्होंने कहा कि समाहरणालय भवन के उद्घाटन होने से अब क्षेत्र की जनता को एक ही छत के नीचे सभी विभागों का काम हो जायेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आयोजित विकास मेला में लगभग एक अरब की परिसंपत्ति का वितरण किया.
परिसंपत्ति वितरण के दौरान मुख्यमंत्री श्री दास ने सामाजिक सुरक्षा कोषांग विभाग की ओर से राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के 124 लाभुकों को 23 लाख 60 हजार, समाज कल्याण विभाग की ओर से अंतरजातीय विवाह अनुदान योजना के 2 लाभुकों को 50 हजार रुपये, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल विभाग की ओर से शौचालय निर्माण हेतु एक हजार 226 लाभुकों के बीच एक करोड़ 53 लाख 72 हजार, भूमि संरक्षण विभाग की ओर से 10 लाभुकों के बीच कुल 17 लाख की कृषि यंत्र का वितरण किया गया. वहीं मछुआ आवास निर्माण योजना के तहत 8 लाभुकों को 2 लाख, श्रमिक कीट का वितरण 75 लाभुकों के बीच एक लाख 125 रुपये के अलावा विभिन्न योजनाओं के तहत लगभग एक अरब रूपये का परिसंपत्ति का वितरण किया गया.
43 योजनाओं का हुआ ऑनलाइन शिलान्यास
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आयोजित विकास मेला परिसर में ऑनलाइन कुल 43 योजनाओं का शिलान्यास किया. जिसमें 12 करोड़ की लागत से एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय कुमारभाजा लिट्टीपाड़ा, साढे चार करोड़ की लागत से आश्रम विद्यालय धुंधापहाड़ी लिट्टीपाड़ा, 2 लाख 65 हजार 800 की लागत से पीडब्ल्यूडी पथ पाकुड़ से समाहरणालय तक पीसीसी पथ सह गार्डवाल निर्माण कार्य, तीन करोड 78 लाख 81 हजार 800 की लागत से बड़ा सरसा गौड़ कीर्तन मंदिर से चितलो ग्राम पीडब्ल्यूडी पथ भाया हेटबांध पथ निर्माण कार्य सहित अन्य विकास योजना शामिल हैं.
कनीय अभियंता व चौकीदार को नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री श्री दास ने कार्यक्रम के दौरान मनरेगा के तहत कुल 19 कनीय अभियंता को तथा 2 चौकीदारों को नियुक्ति-पत्र प्रदान किया. इसके अलावा मुख्यमंत्री श्री दास ने प्रधानी पट्टा, वनाधिकार पट्टा का भी वितरण किया.
मंच पर उपस्थित नहीं विपक्ष के सांसद व विधायक
नव निर्मित समाहरणालय भवन के उद्घाटन के दौरान मौजूद झामुमो सांसद विजय हांसदा, विधायक डॉ अनिल मुमरू व कांग्रेस विधायक आलमगीर आलम कृषि उत्पादन बाजार समिति पाकुड़ में आयोजित विकास मेला सह प्रदर्शनी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया.
विकास मेला में लगाये गये स्टॉल
विकास मेला में कुल 70 विभागों द्वारा अलग-अलग स्टॉल लगाया गया था. जिसमें स्वयं सेवी संस्था फेस, मत्स्य विभाग, जिला उद्योग, झारखंड राज्य जलछाजन, पशु विभाग, कृषि विभाग, वनबंधु कल्याण योजना लिट्टीपाड़ा, जिला विधिक सेवा प्राधिकार,चाइल्ड लाईन, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जिला समाज कल्याण, जिला स्वास्थ्य समिति सहित कुल 70 स्टॉल लगाये गये थे.
मौके पर पूर्व मंत्री हेमलाल मुमरू, साईमन मरांडी, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल, उपायुक्त सुलसे बखला, पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा, अनुमंडल पदाधिकारी विद्यानंद शर्मा पंकज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशोर कौशल, डीडीसी दिलीप कुमार टोप्पो, एसी सुधीर बाड़ा,आइटीडीए निदेशक सुनील कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
समाहरणालय परिसर में पौधरोपण
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नव निर्मित समाहरणालय भवन के उद्घाटन के बाद समाहरणालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए कई फलदार वृक्ष लगाये. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए वृक्ष लगाना अति आवश्यक है.
पाकुड़ : रवींद्र भवन पाकुड़ में भाजपा की जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार की देर शाम आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष विवेकानंद तिवारी ने की. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है.
इस कार्य में भाजपा कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम होगी. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को टिप्स देते हुए कहा कि आम जनता के बीच पहुंच कर वैसे अधिकारियों व कर्मचारियों का वीडियो फुटेज तैयार करे, जो किसी कार्य में घूस के रूप में रुपये की मांग करते हैं.
उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता यदि पूरी लगन के साथ लोगों के बीच यह संदेश दे, तो निश्चित तौर पर भ्रष्टाचारियों के खिलाफ एक बडा आंदोलन तैयार होगा. कहा कि प्रत्येक माह के आखिरी मंगलवार को राज्य के सभी उपायुक्त के साथ अपने मुख्य सचिव को साथ लेकर वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से मिलने वाली ऐसी सूचनाओं पर संज्ञान लेते हैं और कार्रवाई भी करते हैं. उन्होंने टॉल फ्री नंबर 181 को सार्वजनिक करते हुए कार्यकर्ताओं से उक्त नंबर पर किसी भी समस्याओं को लेकर शिकायत करने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement