28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुलेगा कृषि पुस्तकालय

हिरणपुर : कृषि विभाग पाकुड़ की ओर से प्रखंड के डांगापाड़ा में कृषि महोत्सव सह कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में जिला कृषि पदाधिकारी मिथलेश कुमार कालिंदी, उप परियोजना निदेशक आत्मा अरविंद कुमार राय मुख्य रूप से मौजूद थे. जिला कृषि पदाधिकारी श्री कालिंदी ने कहा कि किसानों के मार्गदर्शन […]

हिरणपुर : कृषि विभाग पाकुड़ की ओर से प्रखंड के डांगापाड़ा में कृषि महोत्सव सह कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में जिला कृषि पदाधिकारी मिथलेश कुमार कालिंदी, उप परियोजना निदेशक आत्मा अरविंद कुमार राय मुख्य रूप से मौजूद थे.

जिला कृषि पदाधिकारी श्री कालिंदी ने कहा कि किसानों के मार्गदर्शन के लिए हर पंचायत में कृषि पुस्तकालय खोले जायेंगे. उन्होंने कहा कि लैंपस में प्रतिदिन बीज का वितरण किया जायेगा. वहीं परती भूमि के लिए उन्नत किस्म के अरहर व मक्का का बीज उपलब्ध कराया जायेगा. वहीं उप परियोजना निदेशक ने श्री विधि से कम समय में धान लगाने का तरीका बताते हुए कहा कि मानसून की कमी के बावजूद इस विधि से खेती करने पर अच्छी उपज होगी.

इसमें बीजोपचार व मिट्टी जांच करवाना आवश्यक है. इस दौरान किसानों के हित में चलाई जा रही कई सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी किसानों को दी गई. वहीं किसानों को बीजोपचार, श्रीविधि से उन्नत खेती करने, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, कृषि यांत्रिकरण आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. मौके पर बीटीएम मो जुनैद, कृषक मित्र सिलवान सोरेन आदि उपस्थित थे.

अमड़ापाड़ा : महासंपर्क अभियान को सफल बनाने को लेकर स्थानीय भाजपा मंडल कार्यालय में सोमवार को प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संतोष सिंह ने की. बैठक में भाजपा महिला मोरचा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिला रानी हेंब्रम मौजूद थी. प्रदेश उपाध्यक्ष ने उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं को डोर-टू-डोर जाकर अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ने की बात कही. मौके पर प्रवीण सिंह, विजय भगत, सुनील मंडल, शिवशंकर पंडित मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें