महेशपुर : प्रखंड के विलासपुर गांव में दर्जनों बीपीएल कार्डधारी नियमित राशन व केरोसिन मुहैया कराने की मांग को लेकर बीडीओ कार्यालय के समक्ष मंगलवार को प्रदर्शन किया.
उन्होंने नियमित राशन व केरोसिन मुहैया कराने, अनाज वितरण में लापरवाही बरतने वाले विलासपुर गांव के राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर कार्रवाई की. ग्रामीण सिफुन मुमरू, माइका सोरेन, मांझी सोरेन आदि ने बताया कि गांव का राशन डीलर एक वर्ष से अनाज का वितरण नहीं कर रहा है.
वहीं छह माह में एक बार दो लीटर केरोसिन तेल का वितरण किया जाता है. अनाज व केरोसिन वितरण में की जा रही मनमानी की शिकायत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से कई बार की गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. ग्रामीणों ने कहा कि यदि चार दिनों के अंदर राशन व केरोसिन कार्डधारियों को नहीं मिला, तो बीडीओ कार्यालय के सामने धरना–प्रदर्शन करेंगे.