25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्रेंचाइजी कार्यालय में जड़ा ताला

महेशपुर : वेतन भुगतान की मांग को लेकर विद्युत विभाग के अमन कंस्ट्रक्शन फ्रेंचाइजी कार्यालय के कर्मियों व मिस्त्रियों ने फ्रेंचाइजी कार्यालय महेशपुर में ताला जड़ दिया. मौके पर मौजूद पाकुड़िया, अमड़ापाड़ा, लिट्टीपाड़ा व महेशपुर के कर्मियों ने बताया कि कंपनी द्वारा पिछले 11 महीनों से वेतन भुगतान नहीं किया गया है. कर्मियों ने फ्रेंचाइजी […]

महेशपुर : वेतन भुगतान की मांग को लेकर विद्युत विभाग के अमन कंस्ट्रक्शन फ्रेंचाइजी कार्यालय के कर्मियों व मिस्त्रियों ने फ्रेंचाइजी कार्यालय महेशपुर में ताला जड़ दिया.
मौके पर मौजूद पाकुड़िया, अमड़ापाड़ा, लिट्टीपाड़ा व महेशपुर के कर्मियों ने बताया कि कंपनी द्वारा पिछले 11 महीनों से वेतन भुगतान नहीं किया गया है. कर्मियों ने फ्रेंचाइजी मालिक अजय सिंह के विरुद्ध नारेबाजी भी की.
हंगामा कर रहे कर्मियों ने बताया कि अगर तीन दिनों के भीतर वेतन भुगतान नहीं किया गया तो चरणबद्ध आंदोलन चलाने के साथ-साथ अजय सिंह पर कानूनी कार्रवाई के लिये वरीय पदाधिकारियों को लिखा जायेगा. मौके पर सिद्दीकी शेख, कालू शेख, संतोष सिंह, महावीर भंडारी, सुदिप्त दास के अलावे दर्जनों कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें