पाकुड़ : अनुमंडल पदाधिकारी पाकुड़ विद्यानंद शर्मा पंकज के नेतृत्व में गुरुवार को जिला मुख्यालय के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. लेकिन इस दौरान उन्हें पूर्ण रूप से खनन विभाग का सहयोग नहीं मिला.
क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित खदान व क्रशर को लेकर गठित जिला टास्क फोर्स टीम जब छापेमारी के लिए रामनगर पहुंची. टीम ने खनन विभाग के इंस्पेक्टर प्रकाश मिंज से क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित खदानों की सूची की मांग की. पहले तो इंस्पेक्टर ने सूची मौके पर उपलब्ध नहीं होने का बहाना बना दिया. बाद में अनुमंडल पदाधिकारी श्री पंकज के दबाव पर आधी-अधूरी सूची उपलब्ध करायी.
वहीं मालपहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के पीपलजोड़ी में संचालित अवैध क्रशरों को सील करने के लिए क्रशर मालिकों की सूची मांगी गयी. लेकिन खनन विभाग के पदाधिकारी द्वारा सूची नहीं उपलब्ध कराया. इसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी श्री पंकज ने क्रशर को सील करने का निर्देश दिया. जिस पर खनन विभाग के पदाधिकारी ने कहा कि सील करने की सामग्री नहीं है. इस पर एसडीओ ने खनन पदाधिकारी पर नाराजगी जताते हुए जल्द ही चिह्न्ति किये गये 10 क्रशर को सील करने का निर्देश दिया.