पाकुड़ : सदर प्रखंड परिसर स्थित सभागार भवन में बीडीओ संजीव कुमार की अध्यक्षता में मनरेगा कर्मियों की समीक्षा बैठक हुई. जिसमें पंचायत वार मनरेगा, इंदिरा आवास, आधार इंट्री के साथ ही वित्तीय वर्ष 2015-16 के कार्यो की स्थिति की भी समीक्षा की गई.
बीडीओ श्री कुमार ने आधार कार्ड इंट्री में पिछड़े पंचायत कोलाजोड़ा, इलामी, सीतापहाड़ी, मानिकपाड़ा तथा नवीनगर के पंचायत सेवक को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. वहीं इंदिरा आवास में धीमी गति को लेकर कोलाजोड़ा, सोनाजोरी, कालीदासपुर, मालपहाड़ी, मदनमोहनपुर, संग्रामपुर, दादपुर, नबीनगर एवं शहर कोल के पंचायत सेवक को कड़ी हिदायत देते हुए समय पर योजना को पूर्ण करने का निर्देश दिया. उपरोक्त मौके पर बीपीओ सुधांशु शेखर सिंह के अलावे पंचायत सेवक, रोजगार सेवक व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.