पाकुड़ : जिले में इन दिनों कम मात्र में बिजली की आपूर्ति से उपभोक्ताओं को राहत दिलाने को लेकर डीसी डॉ सुनील कुमार सिंह ने झारखंड सरकार के ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखा है.
पत्र में डीसी ने पाकुड़ जिले में 45 मेगावाट बिजली की आपूर्ति करने की मांग प्रधान सचिव से की है. डीसी ने ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव का ध्यान आकृष्ट कराया है कि 45 मेगावाट के विरुद्ध मात्र 16 मेगावाट बिजली पाकुड़ ग्रीड को आपूर्ति की जा रही है.
पत्र में उल्लेख किया गया है कि जिले के अमड़ापाड़ा, पाकुड़िया, महेशपुर में कम बिजली मिलने के कारण विद्युत सब स्टेशन में तोड़फोड़ आदि की घटनाएं बढ़ी हैं. उन्होंने विभाग के प्रधान सचिव से जिले को 45 मेगावाट बिजली की आपूर्ति करने की मांग की है.