24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं मिला कल्याणकारी योजनाओं का लाभ

मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर महेशपुर पंचायत महेशपुर : प्रखंड के महेशपुर पंचायत में समस्याओं का अंबार है. पंचायती राज होने के बावजूद यहां के लोग पेयजल, सड़क, शिक्षा आदि सुविधाओं से कोसों दूर है. इस पंचायत में आनापुर, शरदपुर, सुंदरपुर, मधुपुर, महेशपुर, डांगापाड़ा, गोकुलपुर आदि गांव आते हैं. पंचायत की कुल आबादी 5000 है. […]

मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर महेशपुर पंचायत

महेशपुर : प्रखंड के महेशपुर पंचायत में समस्याओं का अंबार है. पंचायती राज होने के बावजूद यहां के लोग पेयजल, सड़क, शिक्षा आदि सुविधाओं से कोसों दूर है. इस पंचायत में आनापुर, शरदपुर, सुंदरपुर, मधुपुर, महेशपुर, डांगापाड़ा, गोकुलपुर आदि गांव आते हैं. पंचायत की कुल आबादी 5000 है. यहां के लोगों को सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल रहा है.

इस पंचायत में करीब 500 जॉब कार्डधारी है. जिसे सरकारी तौर पर 100 दिनों का काम भी प्राप्त नहीं होता है. पेंशन धारियों को समय पर पेंशन की राशि नहीं मिल पाती है.

सड़कों की स्थिति है बदहाल : गांव के सड़क की स्थिति काफी बदहाल है. सड़क पर गड्ढे बन गये हैं.

पेयजल समस्या से जूझते हैं ग्रामीण

महेशपुर पंचायत में पेयजल की समस्या काफी गंभीर है. इस पंचायत में कुल 100 सरकारी चापानल है. लेकिन अधिकांश का पाइप खराब है और जल स्तर नीचे चला गया है. गांव में सरकारी स्तर पर एक कुआं बनाया गया था जिसमें केवल बरसात के दिनों में ही पानी रहता है. कुआं में घास-फूस उग आते हैं. लोग दूर-दराज से डीप बोरिंग से पानी लाकर उपयोग करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें