अमड़ापाड़ा: लिट्टीपाड़ा विधायक डॉ अनिल मुर्मू व बीडीओ अनिल यादव ने शुक्रवार को शौचालय निर्माण के लिये स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक डॉ श्री मुर्मू ने कहा कि सरकार जरूरतमंदों के लिये शौचालय निर्माण का कार्य करा रही है. खुले में शौच किये जाने से पर्यावरण दूषित हो रहा है.
पर्यावरण को दूषित होने से बचाना आम लोगों की भी जिम्मेवारी है. उन्होंने लोग से खुले में शौच की परंपरा को समाप्त कर शौचालय का ही उपयोग करने की अपील की. दोनों ने अमड़ापाड़ा बस स्टैंड, साप्ताहिक हाट परिसर, पाडेरकोला हाट परिसर, डूमरचीर हाट परिसर, बासमती गांव सहित अन्य स्थानों का चयन किया. इधर, बीडीओ श्री यादव ने बताया कि शौचालय के निर्माण में दो-दो लाख रुपये की लागत आयेगी. इसका फंड उपलब्ध कराया जायेगा. मौके पर बीसीओ युगल किशोर राय, स्वच्छता समिति के समन्वयक पंकज कुमार आदि थे.