छात्रावासों में चावल की आपूर्ति बंद करने की निंदा कीआश्वासन के बावजूद नहीं दूर हुई समस्याएंप्रतिनिधि, पाकुड़जिला मुख्यालय सहित प्रखंड मुख्यालयों के कल्याण छात्रावासों में व्याप्त समस्याओं के निदान को लेकर छात्रावास के छात्र छात्राएं गोलबंद हो गये हैं. इसको लेकर 11 मई से अनिश्चितकालीन चक्का जाम करने का निर्णय लिया है. छात्रावास की समस्या को लेकर गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित केकेएम बालिका कल्याण छात्रावास में बैठक आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता मार्क्स बास्की ने की. इस दौरान कहा गया कि अप्रैल माह में समाहरणालय के निकट छात्रावासों में व्याप्त समस्याओं के निदान को लेकर धरना दिया गया था. इस क्रम जिला कल्याण पदाधिकारी एवं एसडीओ ने सभी समस्याओं के निदान को लेकर आश्वासन दिया था. इसके बवजूद समस्या को निदान नहीं हुआ. इस कारण छात्रों में आक्रोश व्यक्त है. छात्र छात्राओं ने सरकार के स्तर से छात्रावासों मंे दिये जाने वाले चावल की आपूर्ति बंद करने की निंदा की और सर्वसम्मति से छात्रावासों मंे व्याप्त समस्याओं के निदान की मांग को लेकर समाहरणालय के सामने 11 मई से अनिश्चितकालीन चक्का जाम करने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर एलिना टुडू, प्रेमलता टुडू, बाणेश्वर सोरेन, निर्मल टुडू आदि दर्जनों छात्र-छात्राआंे ने हिस्सा लिया. श्री बास्की ने बताया कि कल्याण छात्रावासों में पानी, बिजली, उपस्कर के अलावा रसोइया की समस्या व्याप्त है. इसके निदान के मामले में प्रशासन अब तक विफल रहा है. ………….फोटो संख्या 14- बालिका कल्याण छात्रावास में बैठक करते छात्र छात्रा.
BREAKING NEWS
समस्याओं के निदान को लेकर छात्रावास के विद्यार्थी एकजुट
छात्रावासों में चावल की आपूर्ति बंद करने की निंदा कीआश्वासन के बावजूद नहीं दूर हुई समस्याएंप्रतिनिधि, पाकुड़जिला मुख्यालय सहित प्रखंड मुख्यालयों के कल्याण छात्रावासों में व्याप्त समस्याओं के निदान को लेकर छात्रावास के छात्र छात्राएं गोलबंद हो गये हैं. इसको लेकर 11 मई से अनिश्चितकालीन चक्का जाम करने का निर्णय लिया है. छात्रावास की समस्या […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement