25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पशु खा रहे बच्चों के निबाले

महेशपुर : आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को खिलाया जाने वाला पोषाहार रेडी-टू-इट इन दिनों कृषि विज्ञान केंद्र में पशुओं को खिलाया जा रहा है. सूत्रों की माने तो आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका, सहायिका सहित सुपरवाइजरों की मिलीभगत से बच्चों का निवाला कृषि विज्ञान केंद्र पहुंचाया जा रहा है. जानकारी मिलने पर डीडीसी दिलीप कुमार टोप्पो […]

महेशपुर : आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को खिलाया जाने वाला पोषाहार रेडी-टू-इट इन दिनों कृषि विज्ञान केंद्र में पशुओं को खिलाया जा रहा है. सूत्रों की माने तो आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका, सहायिका सहित सुपरवाइजरों की मिलीभगत से बच्चों का निवाला कृषि विज्ञान केंद्र पहुंचाया जा रहा है. जानकारी मिलने पर डीडीसी दिलीप कुमार टोप्पो ने कृषि विज्ञान केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र में रखे रेडी-टू-इट के कुछ पैकेट को जब्त किया.
डीडीसी ने मामले को लेकर अंचलाधिकारी अनुज कुमार बांडू को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. मामले को लेकर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ग्रेस मरांडी ने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र में रेडी-टू-इट के पाये जाने की जानकारी मुझे नहीं है. वहीं कृषि विज्ञान केंद्र के समन्वयक राजीव कुमार ने भी मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
निरीक्षण के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र में रेडी-टू-इट पाया गया. वहां रेडी-टू-इट कैसे पहुंचा और इस मामले में किसकी संलिप्तता है कि जांच के निर्देश अंचलाधिकारी को दिया गया है. संबंधित लोगों से स्पष्टीकरण भी पूछा जायेगा और उसके बाद कार्रवाई की जायेगी.
दिलीप कुमार टोप्पो, डीडीसी .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें