राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का समापन, डीडीसी ने कहा
पाकुड़ : जिला मुख्यालय के वीर कुंवर सिंह नगर भवन में जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के समापन पर समारोह का आयोजन शनिवार को किया गया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि डीडीसी संजीव शरण ने किया.
मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, यूनिसेफ के जिला समन्वयक , सभी प्रखंडों के सीडीपीओ आदि मौजूद थे. उद्घाटन के पूर्व डीडीसी श्री शरण ने सेविकाओं द्वारा पौष्टिक आहार से संबंधित लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया. डीडीसी श्री शरण ने कहा कि देश के लिए कुपोषण आज चुनौती बन गयी है.
कुपोषण की समस्या जागरूकता से ही दूर होगी. डीडीसी ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि कुपोषण की समस्या को दूर करने की जिम्मेवारी सेविका सहायिका एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को है और उन्हें मिल कर सामूहिक प्रयास से इस समस्या को दूर करना होगा.
समापन समारोह के मौके पर डॉ एसके झा ने कुपोषण के लक्षण, कुपोषण बीमारी फैलने के कारण तथा उसके उपचार व बरती जाने वाली सावधानियों पर विचार रखा.
समारोह के मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्री मिंज ने पोषण सप्ताह के उद्देश्य व इससे होने वाले फायदों पर विचार रखा और विभाग से जुड़े कर्मियों व अधिकारियों सहित समाज के लोगों से भी सकारात्मक भूमिका निभाने की अपील की. आयोजित समापन समारोह में डॉ प्रीतिश नायर ने भी अपना विचार रखा.