19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 उच्च विद्यालयों के हेडमास्टरों से स्पष्टीकरण

पाकुड़ : बीते 29 अप्रैल को जिले के सभी कोटि के उच्च विद्यालयों के हेडमास्टरों की बैठक में 12 विद्यालयों के अनुपस्थित हेडमास्टरों से जिला शिक्षा पदाधिकारी स्पष्टीकरण पूछा है. जिला शिक्षा पदाधिकारी बालेश्वर सहनी ने अनुपस्थित रहने वाले हेडमास्टरों के एक दिन के वेतन/मानदेय भुगतान पर भी रोक लगाने को कहा गया है. श्री […]

पाकुड़ : बीते 29 अप्रैल को जिले के सभी कोटि के उच्च विद्यालयों के हेडमास्टरों की बैठक में 12 विद्यालयों के अनुपस्थित हेडमास्टरों से जिला शिक्षा पदाधिकारी स्पष्टीकरण पूछा है. जिला शिक्षा पदाधिकारी बालेश्वर सहनी ने अनुपस्थित रहने वाले हेडमास्टरों के एक दिन के वेतन/मानदेय भुगतान पर भी रोक लगाने को कहा गया है.
श्री सहनी ने बताया कि 29 अप्रैल को समीक्षा बैठक रखी गयी थी, जिसमें विद्यालय के वित्तीय, शैक्षिक व परीक्षा संबंधित विषयों की समीक्षा की जानी थी और संबंधित विद्यालयों के हेडमास्टरों के अनुपस्थित रहने की वजह से समीक्षा नहीं हो पायी. उन्होंने तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब नहीं मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई करने की हिदायत दी है.
इनसे पूछा गया स्पष्टीकरण
29 अप्रैल को आयोजित समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने को लेकर प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय अमड़ापाड़ा, महेशपुर, आदिवासी आवासीय उच्च विद्यालय हिरणपुर, एसकेएम उच्च विद्यालय नूनाडांगा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोपीनाथपुर, जोरडीहा, खांपुर, करीयोडीह, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय हिरणपुर, महेशपुर एवं अमड़ापाड़ा के हेडमास्टर व वाडेन से स्पष्टीकरण पूछा गया है तथा उनका एक दिन का वेतन/मानदेय स्थगित किये गये हैं.
लकड़ी जब्त : हिरणपुर : प्रखंड के पोखरिया गांव के निकट अवैध तरीके से काटकर वन भूमि की रखी गयी लकड़ी को जब्त किया गया है. यह जानकारी प्रभारी वनपाल श्यामचरण दास ने दी. उन्होंने बताया कि जब्त लकड़ी के मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें