प्रतिनिधि, पाकुड़व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित न्याय सदन में मजदूर दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रेम प्रकाश पांडेय ने किया. इस दौरान असंगठित मजदूरों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के अलावा पंजीकृत मजदूरों को मिलने वाले लाभों की जानकारी दी गयी. न्यायाधीश श्री पांडेय ने कहा कि सरकार ने मजदूरों के हित के लिए अनेकों कानून बनाये हैं, पर इसका शत प्रतिशत लाभ उन्हें तभी मिलेगा जब वे जागरूक हांेगे. श्रम अधीक्षक ने कंेद्र एवं राज्य सरकार के स्तर से मजदूरों को दी जाने वाली सरकारी सुविधाओं की जानकारी दी. मौके पर अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी एनके विश्वकर्मा, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रमेश चंद्रा, अपर समाहर्ता गंदूर उरांव, नपं अध्यक्ष मीता पांडे, श्रम अधीक्षक अर्जुन पांडे के अलावा दर्जनों की संख्या मंे मजदूर थे. ——फोटो संख्या 13- पंजीयन कराते अकुशल मजदूर.150 मजदूरों का किया गया पंजीयन.मजदूर दिवस पर श्रम विभाग द्वारा न्याय सदन में अकुशल मजदूरों के पंजीयन को लेकर कैंप लगाया गया. इसमें 150 अकुशल मजदूरों ने पंजीयन कराया गया. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी एवं श्रम अधीक्षक द्वारा अकुशल मजदूरों के पंजीयन के उपरांत उन्हंे मिलने वाली सुविधाओं की भी जानकारी दी गयी. श्रम अधीक्षक अर्जुन पांडेय ने बताया कि 10 अप्रैल तक अकुशल मजदूरों का पंजीयन पंचायत मुख्यालयांे, प्रखंड कार्यालयांे में किये जायेंगे. ……………फोटो संख्या 11 – श्रम दिवस पर जागरूकता शिविर का उद्घाटन करते प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश .फोटो संख्या 12 – शिविर मंे भाग लेते मजदूर.
जागरूक हो कर असंगठित मजदूर ले हक : पांडेय
प्रतिनिधि, पाकुड़व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित न्याय सदन में मजदूर दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रेम प्रकाश पांडेय ने किया. इस दौरान असंगठित मजदूरों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के अलावा पंजीकृत मजदूरों को मिलने वाले लाभों की जानकारी दी गयी. न्यायाधीश श्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement