Advertisement
खदानकर्मियों ने की काम चालू कराने की मांग
अमड़ापाड़ा : प्रखंड के पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक में लगी आग का मुआयना करने पहुंचे डीसी के समक्ष कोयला खदान से जुड़े कर्मियों ने खदान चालू करने की मांग की. मजदूरों द्वारा कोयला खदान बंद होने के बाद उत्पन्न परिस्थितियों से डीसी को अवगत कराया गया और शीघ्र खदान चालू करने की मांग की गयी. […]
अमड़ापाड़ा : प्रखंड के पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक में लगी आग का मुआयना करने पहुंचे डीसी के समक्ष कोयला खदान से जुड़े कर्मियों ने खदान चालू करने की मांग की. मजदूरों द्वारा कोयला खदान बंद होने के बाद उत्पन्न परिस्थितियों से डीसी को अवगत कराया गया और शीघ्र खदान चालू करने की मांग की गयी.
डीसी ने मजदूरों की समस्याओं को सुना और शीघ्र कोयला खदान चालू करने को लेकर पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के समक्ष उनकी भावना को रखने की बात कही. मौके पर एसडीओ, खनन पदाधिकारी, बीडीओ आदि मौजूद थे.
सेंट्रल कोल ब्लॉक में आग लगने के कारणों का नहीं चल पाया अब तक पता
पाकुड़ : जिले के अमड़ापाड़ा पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक में बीते कई दिनों से लगी आग के कारणों का पता बीस दिन बीतने के बाद भी न तो पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड और न ही स्थानीय प्रशासन को चल पाया है.
अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक के दो स्थानों पर आग लगी थी और प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद बंगाल एम्टा एवं पैनम द्वारा संयुक्त रूप से लगी आग को बुझाने का काम शुरू किया गया था. दो दिन आग बुझाने का काम किया गया और उसके बाद दुबारा कई स्थानों पर कोयला खदान के उत्खनित क्षेत्र सहित डंप एरिया में आग लग गयी. इतना ही नहीं पाकुड लोटामारा स्थित रेलवे साइडिंग में भी बीते बुधवार को अचानक लोडिंग के लिए रखे गये कोयले में आग लग गयी.
रेलवे साइडिंग में लगी आग की सूचना मिलते ही एसडीओ के निर्देश पर अग्निशमन विभाग द्वारा बीते बुधवार को बुझाने का काम किया गया. लोगों में यह चर्चा जोरों पर है कि हाल में ही बारिश हुई बावजूद कोयला खदान में आखिर आग कैसे लग गयी.
चर्चा के मुताबिक कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाने का काम किया जा रहा है. फिलवक्त प्रशासन एवं पीएसपीसीएल के समक्ष लगी आग को बुझाने की चुनौती बनी हुई है पर लगी आग के कारणों एवं आग लगाने वाले लोगों का पता लगाने में न तो पीएसपीसीएल और न ही प्रशासन सफल हो पाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement