Advertisement
किसान तकनीक आधरित कृषि करें
बरहरवा : प्रभात खबर कार्यालय बरहरवा में शनिवार को किसानों ने दूरभाष के माध्यम से कृषि जनित समस्याओं को तकनीकी प्रबंधक बरहरवा के श्रीकांत कुमार के समक्ष रखी. श्री कुमार ने किसानों को बेहतर कृषि करने के लिए तकनीक का इस्तेमाल करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि आज का युग विज्ञान का है और […]
बरहरवा : प्रभात खबर कार्यालय बरहरवा में शनिवार को किसानों ने दूरभाष के माध्यम से कृषि जनित समस्याओं को तकनीकी प्रबंधक बरहरवा के श्रीकांत कुमार के समक्ष रखी. श्री कुमार ने किसानों को बेहतर कृषि करने के लिए तकनीक का इस्तेमाल करने पर जोर दिया.
उन्होंने कहा कि आज का युग विज्ञान का है और इसमें जरूरी है कि किसान तकनीक के माध्यम से ही खेती करें. विज्ञान आधारित खेती करने से किसानों को अधिक उपज के साथ ही साथ समय की भी बचत होती है. संबंध में स्थानीय किसानों ने विशेषज्ञ श्री कुमार से अपनी समस्याओं के निदान की बात की जो इस प्रकार है..
पाकुड़ : निजी विद्यालय प्रबंधन की मनमानी पर रोक लगाने सहित हजारीबाग में परिषद कार्यकर्ताओं की पिटाई में शामिल अधिकारियों एवं कर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को चक्का जाम किया. दो घंटे के आयोजित चक्का जाम की वहज से आवागमन प्रभावित हुआ. जिला मुख्यालय के सिदो-कान्हू चौक के निकट परिषद के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर दिया. इस कारण पाकुड़-हिरणपुर मुख्य पथ पर दो घंटे तक वाहनों का परिचालन बाधित हुआ. साथ ही चारपहिया वाहनों सहित लोगों का पैदल चलना दूभर हो गया था.
चक्का जाम को सफल बनाने में अनिकेत गोस्वामी, नीतिश राउत, विपेंद्र तिवारी, संतोष कुमार, कुंदन कुमार आदि सक्रिय दिखे. वहीं हिरणपुर नेताजी चौक पर परिषद के कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम किया. यहां सुबह सात बजे से ग्यारह बजे तक चक्का जाम किया गया. चक्का जाम को सफल बनाने में परिषद के राजकुमार भगत, अजय यादव, तापस बनर्जी ने सक्रिय भूमिका निभायी.
इधर, महेशपुर आंबेडकर चौक पर परिषद के कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम किया. इस वहज से वाहनों का परिचालन ठप हो गया. चक्का जाम को सफल बनाने में राहुल मिश्र, शिवशंकर भगत, सौरभ तिवारी आदि सक्रिय दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement