पाकुड़ : जमात उल मुजाहिद्दीन (जेएमबी) के आतंकी इब्राहिम ने पूछताछ के दौरान पुलिस को अपने कार्य क्षेत्र के साथ-साथ विश्वस्त लोगों के बारे में जानकारी दी है. बताया जाता है कि आंतकी ने जेएमबी में शामिल किये गये. कुछ नये सदस्यों के नामों का खुलासा एनआइए की टीम के समक्ष किया है. आतंकी से मिली सूचना के बाद टीम ने उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है.
जिला पुलिस और एनआइए कोलकाता की टीम ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के वीरभूम, मुर्शिदाबाद एवं नदिया जिले के कई स्थानों पर छापेमारी की. पूछताछ में इब्राहिम ने पश्चिम बंगाल के उन स्थानों की भी जानकारी दी है, जहां पर वह और उसके सहयोगी ठहरते थे.
लैपटॉप की बरामदगी में जुटी है एसआइटी: इब्राहिम से पूछताछ के बाद पाकुड़ पुलिस की टीम उसके लैपटॉप की बरामदगी में जुट गयी है. उसने पुलिस को बताया है कि लैपटॉप पश्चिम बंगाल के मुरारोई थाना क्षेत्र में एक सहयोगी के पास है. एक हार्ड डिस्क भी है. लैपटॉप और हार्ड डिस्क में संगठन के सदस्यों के नाम और प्रशिक्षण शिविर का विस्तृत ब्योरा है.