पाकुड़ : जिला मुख्यालय के परिसदन में झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ पाकुड़ शाखा की बैठक बुधवार को हुई. इसकी अध्यक्षता जिलामंत्री बासेत अली ने की. इसमें पंचायत सचिवों के लंबित छह–सूत्री मांग को लेकर चार सितंबर को जिला मुख्यालय में धरना देने एवं संलेख का प्रेषण करने का निर्णय लिया गया.
साथ ही 11 सितंबर को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन व धरना देने का निर्णय लिया गया. जिला मंत्री श्री अली ने बताया कि पद सौपान के आधार पर राजस्व कर्मचारियों की भांति पंचायत सचिवों को एसीपी का लाभ देने, बेक लॉक के आधार पर 130 प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के पद पर प्रोन्नति देने, प्रत्येक पंचायतों में पंचायत सचिव की नियुक्ति कर पंचायती राज को सशक्त करने, सभी जिलों में बकाया एसीपी, एनएसीपी का लाभ शीघ्र देने, अहर्ता वाले पंचायत सचिवों की सेवा संपुष्टि करने, राज्य के सभी जिलों में निलंबित पंचायत सचिवों को निलंबन मुक्त करने, 29 मार्च 2013 को ग्रामीण विकास मंत्री की अध्यक्षता में हुई 12 सूत्री समझौता संबंधित आदेश को शीघ्र निर्गत करने आदि मांगों को लेकर चार सितंबर को जिला मुख्यालय में धरना दिया जायेगा. मौके पर संघ के राज्य मंत्री सदानंद प्रसाद सिंह, शंकर लाल साह, मुस्ताक हुसैन, नारायण पहाड़िया, हरी साधन प्रमाणिक, सकल टुडू, मताल टुडू आदि मौजूद थे.